फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया
फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया Raj Express
खेल

Chennai : स्वास्थ्य अनदेखी के कारण युवा फुटबॉलर की मौत

News Agency

चेन्नई। तमिलनाडु में एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी की मंगलवार को शरीर के अंगों के खराब हो जाने से मौत हो गयी। खिलाड़ी का एक सप्ताह से सरकारी पेरीफेरल अस्पताल में इलाज चल रहा था और सर्जरी में आयी जटिलताओं के कारण उसने अपना दायां पैर खो दिया था।तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रह्मण्यम ने संवाददाताओं से कहा कि कॉलेज छात्रा और एक फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया (17) का सात नवंबर को पेरियार नगर के सरकारी पेरिफेरल में दाहिने घुटने का आर्थोस्कोपिक लिगामेंट उपचार हुआ था। सर्जरी में आयी जटिलताओं के कारण उसके दाएं पैर को काटना पड़ा और इसके बाद उन्हें अत्याधुनिक इलाज के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल (आरजीजीजीएच) में भेज दिया गया था।

प्रिया की आज सुबह शरीर के विभिन्न अंगों के खराब हो जाने के बाद मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य अनदेखी के लिए सरकारी पेरिफेरल अस्पताल के दो डॉक्टरों को संदिग्ध के दायरे में रखा गया है। उन्होंने पहले ही जटिलताओं की रिपोर्ट भेज दी है जिसकी पुष्टि अनदेखी की जांच के लिए बनायी गयी स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट में भी है। श्री सुब्रह्मण्यम ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिवार को दस लाख रुपये और मृतका के एक भाई को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

पोस्टमार्टम के बाद प्रिया का शव उसके माता पिता को सौंप दिया गया है। इस बीच प्रिया के माता-पिता, भाई, परिवार के सदस्य, रिश्तेदारों, दोस्तों और सहपाठियों ने अस्पताल के सामने उसका शव ले जा रही एंबुलेंस का रास्ता बंद कर दिया और दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आरजीजीजीएच के डीन थेरानीराजन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात कर आवश्यक कार्रवाई का वादा किया, जिसके बाद प्रिया का पार्थिव शरीर उत्तरी चेन्नई के व्यासरपडी स्थित आवास पर ले जाया गया। श्री सुब्रह्मण्यन ने इसे दुखद हादसा बताते हुए इसे राजनीतिक रंग न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्जरी में कोई दिक्कत नहीं थी। सर्जरी बिल्कुल सही ढंग से हुयी थी। कंप्रेशन बैंड को कसने में लापरवाही की गयी ज्यादा कसने से खून का प्रवाह प्रभावित हुआ और इससे जटिलताएं सामने आयी। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी इकाई के अध्यक्ष के अन्नमलई ने मौत पर दुख जताते हुए सर्जरी करने वाले दोनों डॉक्टरों को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने प्रिया के परिवार के सदस्यों को दो करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की भी मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT