युवा महिला खिलाड़ियों ने शिव से गोल्फ के गुर सीखे
युवा महिला खिलाड़ियों ने शिव से गोल्फ के गुर सीखे Social Media
खेल

युवा महिला खिलाड़ियों ने शिव से गोल्फ के गुर सीखे

News Agency

नई दिल्ली। खेलों में महिलाओं को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयास के तहत मास्टरकार्ड ने बुधवार को आकांक्षी महिला गोल्फरों के लिये मशहूर भारतीय गोल्फर शिव कुमार के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। मास्टरकार्ड ‘गोल्फ क्लिनिक’ नामक इस कार्यशाला को दिल्ली गोल्फ क्लब के विशाल गोल्फ मैदान में आयोजित किया गया जहां शिव ने 25 युवा महिला खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और उन्हें इस खेल की व्यापक समझ दी।

इन प्रतिभागियों में से पांच खिलाड़ियों को एक सोशल मीडिया कॉन्‍टेस्ट के माध्यम से चुना गया जिसे मास्टरकार्ड द्वारा ख़ास तौर से आकांक्षी महिला गोल्फरों के लिये आयोजित किया गया था। मास्टरकार्ड का ‘गोल्फ क्लिनिक’ भारतीय खेल परितंत्र को मजबूत बनाने और युवा महिला खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिये प्रोत्साहित करने की इसकी व्यापक कोशिश का हिस्सा है।इस आयोजन के दौरान शिव ने खिलाड़ियों को सही शारीरिक मुद्रा, तकनीकों, तथा उपकरणों की जानकारी दी ताकि वे अपने खेल को बेहतर बना सकें। बाद में वह प्रतिभागियों के साथ अभ्यास ड्राइविंग रेंज में गये जहां उन्होंने गोल्फ बॉल को पट में डालने का तरीका दिखाया।

अग्रणी भारतीय गोल्फर और अर्जुन पुरस्‍कार विजेता शिव ने कहा, “भारत ने दुनिया को अपने कुछ बेहतरीन गोल्फर दिये हैं। मुझे मास्टरकार्ड के साथ अपना सहयोग जारी रखने और गोल्फरों की अगली पीढ़ी के साथ मिलकार काम करने पर बेहद खुशी हो रही है। युवा खिलाड़ियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान मुझे यह देखकर सुखद आश्चर्य हुआ कि उनमें जबरदस्‍त प्रतिभा और खेल के प्रति वचनबद्धता है। मुझे पक्का यकीन है कि भारतीय गोल्फ का भविष्य उज्जवल है।”

मास्टरकार्ड की उपाध्यक्ष और विपणन एवं संचार प्रमुख (दक्षिण एशिया) मानसी नरसिम्हन ने कहा, “मास्टरकार्ड महिलाओं को उनके मनपसंद खेल में करियर बनाने में सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है। कंपनी ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ आकांक्षी अंडर-19 महिला क्रिकेटरों के लिये सफल ‘क्रिकेट क्लिनिक’ के साथ नये साल की शुरुआत की थी। इस तरह के अनमोल अनुभवों के माध्यम से मास्टरकार्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करके भारत में खेल परितंत्र को मजबूत करने का लातागाय प्रयास कर रहा है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT