Yuvraj Singh wants to play in Big Bash League
Yuvraj Singh wants to play in Big Bash League Social Media
खेल

युवराज सिंह ने जताई बिग बैश लीग में खेलने की इच्छा, क्या मिलेगा मौका

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग में खेलने की इच्छा जताई है। ऑस्ट्रेलिया में बेहद लोकप्रिय बिग बैश लीग में युवराज सिंह खेलना चाहते हैं, जिसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) उनकी मदद भी करेगा। बीसीसीआई की शर्तों के मुताबिक अब तक कोई भी भारतीय विदेशी लीगो में खेलते नजर नहीं आता, क्योंकि बीसीसीआई की यह शर्त होती है कि सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेल सकते, लेकिन युवराज सिंह पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह अब विदेशी लीग खेल पाने में सक्षम हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा मदद

ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक युवराज के मैनेजर ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया युवराज सिंह में रुचि रखने वाली फ्रेंचाइजी ढूंढने की कोशिश कर रहा है, हम सीए के साथ मिलकर टीम तलाश रहे हैं।

युवराज सिंह भारत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। साल 2011 विश्व कप में उन्होंने भारत को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। साल 2017 के बाद से युवराज सिंह ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन वह अभी भी शानदार क्रिकेट खेलने का दम रखते हैं।

जानकारी के मुताबिक बिग बैश लीग क्लब अभी युवराज में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके शेन वॉटसन का मानना है कि बिग बैश लीग में भारतीय खिलाड़ियों का शामिल होना बेहतरीन होगा।

उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाड़ियों का खेलना अविश्वसनीय होगा। भारत में कई विश्वस्तरीय T20 खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं, तथा वह बिग बैश लीग और दुनिया भर के अन्य टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो बड़ी बात होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT