कोच और सिलेक्टर को लेकर युवराज का यह बयान सोचने पर मजबूर करता है
कोच और सिलेक्टर को लेकर युवराज का यह बयान सोचने पर मजबूर करता है Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

युवराज सिंह ने जताई कोच बनने की इच्छा, पिता बनने का भी दिया संदेश

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने की इच्छा जताई है। भारत को साल 2007 और 2011 में विश्व कप विजय बनाने अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने कहा कि वह कोच बनना चाहते हैं। युवराज सिंह केविन पीटरसन के साथ लाइव बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के रूप में भूमिका निभाने की बात जाहिर की है। युवराज सिंह ने कहा कि वह खिलाड़ियों की मानसिकता पर काम कर सकते हैं, खासकर सीमित ओवरों के प्रारूपों में, जिसमें उन्हें काफी अनुभव है।

युवराज सिंह ने बताया कि क्यों देना चाहते हैं कोचिंग

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ बातचीत में कहा कि, मैं कोचिंग के साथ शुरू कर सकता हूं, दरअसल केविन पीटरसन द्वारा उन्हें कॉमेंट्री में आने की इच्छा जताई गई थी। उन्होंने कहा कि मैं कॉमेंट्री से ज्यादा कोचिंग देने की इच्छा रखता हूं। मैं शायद मेंटर के तौर पर काम कर सकता हूं और अगर यह अच्छा रहा तो फुल टाइम कोचिंग भी दे सकता हूं।

युवराज सिंह ने आगे कहा कि, मैं वनडे और T20 प्रारूपों में ज्यादा अनुभव रखता हूं और इसलिए मैं खिलाड़ियों से अपना अनुभव बांट सकता हूं, जिसकी मदद से मैं यह बता सकता हूं कि खिलाड़ी निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते वक्त किस मानसिकता के साथ खेल सकते हैं।

पहले भी दे चुके हैं यह सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम को एक समय चरम पर पहुंचाने वाले युवराज सिंह पिछले वर्ष ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, उन्होंने इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मनोवैज्ञानिक कोच के बारे में भी बात कही थी। जिससे भारतीय टीम मानसिकता पर काम कर सके।

केविन पीटरसन के कमेंट्री में आने के सवाल पर क्या बोले युवराज

युवराज सिंह ने जवाब में कहा कि, मैंने सोचा है कि, मैं कुछ समय का ब्रेक लूंगा, कुछ टूर्नामेंट खेल लूंगा, जो अच्छे होंगे। मैं आप लोगों के साथ भी आऊंगा और कॉमेंट्री भी सीखूंगा, मैं नहीं जानता कि, मैं कॉमेंटेटर के तौर पर कैसा रहूंगा, मैं आप लोगों से सीख लूंगा।

युवराज सिंह ने आगे कहा कि फिलहाल में परिवार के साथ वक्त बिता रहा हूं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि वह जल्द पिता बनेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT