जिम्बाब्वे ने टी-20 श्रृंखला के लिए टीम मे किया नए चेहरो को शामिल
जिम्बाब्वे ने टी-20 श्रृंखला के लिए टीम मे किया नए चेहरो को शामिल Social Media
खेल

जिम्बाब्वे ने आयरलैंड टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में किया नए चेहरों को शामिल

News Agency

हाइलाइट्स :

  • टी-20 सीरीज 2023।

  • जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच मुकाबला।

  • जिम्बाब्वे ने आयरलैंड टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में नए चेहरों को शामिल किया।

  • जिम्बाब्वे टी-20 विश्वकप के लिए क्वालीफाइ करने में विफल रही थी।

  • जिम्बाब्वे टीम का नेतृत्व (कप्तान) सिकंदर रज़ा करेंगे।

हरारे। टी-20 विश्वकप के लिए क्वालीफाइ करने में विफल रही जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम में नए चेहरों को जगह दी है। जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर ब्रैंडन मावुता और बल्लेबाज टोनी मुनयोंगा को भी टीम वापस बुला लिया गया है तथा अफ्रीका क्वालीफायर के पहले मुकाबले में कमर में चोट के कारण बाहर हुए क्रेग एर्विन की भी 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।

तेज गेंदबाज तेंडाई चटारा, बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा, सलामी बल्लेबाज इनोसेंट कैया और निक वेल्च को टीम से बाहर किया है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज सात दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू होगी।

जिम्बाब्वे टी-20 टीम इस प्रकार है : सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, ट्रेवर ग्वांडू, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमानी, ब्रैंडन मावुता, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, शॉन विलियम्स और रिचर्ड नगारवा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT