Adipurush Movie Controversy : भारत में BAN होगी आदिपुरुष?
Adipurush Movie Controversy : भारत में BAN होगी आदिपुरुष?  Syed Dabeer Hussain - RE
वीडियो

राम नवमी बचा पायेगी Adipurush की डूबती नाव

Akshat Mishra

राज एक्सप्रेस । Adipurush, भारत के पूज्य महाकाव्य रामायण पर आधारित एक ऐसी फ़िल्म जो रिलीज तो 12 जनवरी 2023 को होने वाली थी लेकिन जनता के गुस्से और सोशल मीडिया पर विरोध के चलते इसे 6 महीने Delay कर दिया गया। अब यह फिल्म 16 जून 2023 को शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिछले साल 2 अक्टूबर को T–Series के यूट्यूब चैनल पर जिस वक्त Adipurush का Teaser upload हुआ उसी वक्त लोगो ने इसका सोशल मीडिया पर विरोध शुरू कर दिया। इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में बाहुबली फेम प्रभास के होने के बावजूद जनता ने इस फिल्म के टीज़र को पूरी तरह नकार दिया।

दर्शकों को Teaser ना पसंद आने के कई कारण है। जैसे कि फिल्म का बजट तो 500 से 550 करोड़ है पर वहीं अगर VFX की बात करें तो ऐसा लग रहा जैसे किसी चवन्नी छाप एडिटर से पूरा  VFX करवाया हो। यहाँ तक तो सब ठीक था पर ये यहाँ भी नहीं रुके इन्होने तो रामायण के सभी किरदारों (प्रभु राम, भगवान हनुमान और रावण) की वेश-भूषा को ही बदल दिया।

Adipurush के Teaser में प्रभास प्रभु राम के रूप में रावण को एक तरीके से challenge करते हुए दिखाई पड़ रहे है। प्रभु राम के किरदार को आत्ममुग्ध यानी Self Obsessed बताया गया है और एक डायलॉग जिसमे प्रभु राम बोलते है कि आ रहा हु मै, न्याय के दो पैरो से अन्याय का सर कुचलने जिसका अर्थ यह है कि वह सिर्फ रावण को मारने जा रहे है जबकि प्रभु राम का चरित्र ऐसा कदापि नहीं था। टीजर में बोले गए डायलॉग के आधार पर राम रावण का सर कुचलने लंका आ रहे थे लेकिन असलियत में प्रभु राम द्वारा रावण को मूर्छित किए जाने के बाद उन्होंने लक्ष्मण को रावण के पैरो के पास जाकर उनसे दुनिया का ज्ञान लेने को कहा था जो लक्ष्मण को सिर्फ रावण ही बता सकते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि रावण से बड़ा ज्ञानी ब्राह्मण पूरे ब्रह्मांड में कहीं नहीं मिलेगा। 

भारत की जनता द्वारा गुस्सा देख यह कयास लगाए जा रहे थे कि 6 महीने के delay में शायद फिल्म के अंदर सुधार किए जायेंगे और उसके VFX को भी सुधरा जाएगा लेकिन हालही में फिल्म के एडिटर आशीष म्हात्रे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने फिल्म की आलोचना के बाद भी किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किए है क्योंकि उनके द्वारा बनाए गई फिल्म में उन्हें कुछ गलत नहीं लगा। उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों ने adipurush की टीम को फिर से सोशल मीडिया पर लताड़ना शुरू कर दिया था 

इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, 30 मार्च चैत्र नवरात्रि की राम नवमी के अवसर में फिल्म का प्रमोशन हैदराबाद से शुरू होने वाला है। इसके साथ ही इसी शुभ अवसर पर फिल्म का नया टीजर या पोस्टर भी दर्शकों के सामने रखा जा सकता है। पर बड़ा सवाल यह है कि क्या राम नवमी के पावन अवसर पर फिल्म को बचाने का प्रयास सफल हो पाएगा या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT