लंबी चुप्पी के बाद पायलट का गहलोत पर हमला
लंबी चुप्पी के बाद पायलट का गहलोत पर हमला  Syed Dabeer Hussain - RE
वीडियो

कांग्रेस की बढ़ी टेंशन पायलट करेंगे अनशन

Akshat Mishra

राज एक्सप्रेस। गर्मी आते ही राजस्थान की सियासत भी गरमाने लगी है। राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज नेता जिनके आपसी मतभेद पहले से ही जगजाहिर है वो एक बार फिर से आमने-सामने है । जी हाँ हम बात कर रहे है,सचिन पायलट और अशोक गहलोत की। लम्बे समय से खामोश बैठे पायलट अब चाहते है कि गेहलोत कैसे भी करके CM की कुर्सी से औंधे मुँह गिरे और पायलट अपने पट्ठो के साथ सत्ता का सूख ले।  हैरानी की बात है की इस पूरी मारामारी में कांग्रेस हाईकमान बिलकुल चुप्पी साधे हुए है।  जहां राहुल गांधी अपने दुखों से परेशान है , पूरी कांग्रेस राहुल को कह रही है डरो मत लेकिन अब इन दोनों को कौन कहेगा की लड़ो मत ।

चुनाव आने के पहले राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से सुर्खियों में है।  वजह है, सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन। गहलोत-वसुंधरा की मिलीभगत का मुद्दा उठाकर पायलट ने एक दिन के अनशन की घोषणा कर दी है। दरअसल  सचिन पायलट ने भाजपा राज में हुए करप्शन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के मुद्दे पर अनशन की घोषणा करके अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जिस बगावती अंदाज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है, उससे साफ़ है की  कांग्रेस में फिर नई लड़ाई की शुरुआत होने वाली है। चुनाव के आठ महीने पहले पायलट के ये बगावती सुर कोई नयी सियासी रणनीति को जन्म दे रहे है। लम्बे समय से सचिन गहलोत के बीच चली आ रही आपसी खींचतान को फिर से हवा लग गयी है।  

पायलट खेमे के इस बगावती बिगुल के पीछे कई कयास लगाए  रहे है।  वैसे तो गहलोत और सचिन की ये लड़ाई कोई नयी नहीं है।  लम्बे समय से पायलट खेमा चाहता हे कि अब CM पायलट बने लेकिन गहलोत है, जो कुर्सी से हटने को तैयार नहीं है। दोनों नेताओ के मन में बढ़ता कुर्सी का मोह राजस्थान कांग्रेस की लुटिया डुबोने में लगा है। अब देखना होगा की पायलट के इस अनशन से कांग्रेस की टेंशन कितनी बढ़ती है । 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT