COVID-19: इटली में सबसे बुरा हाल
COVID-19: इटली में सबसे बुरा हाल Social Media
दुनिया

COVID-19: इटली में सबसे बुरा हाल, एक दिन में 133 लोगों की मौत

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मामले थमने की बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना वायरस के दिनभर में नए मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में ताजा मामला इटली से आया है। इटली ने बीते दिन रविवार को कोरोना वायरस से मौत के मामले में दुनिया में दूसरा स्थान दर्ज किया।

एक दिन में 133 लोगों की मौत :

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई। वहीं, एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से अधिक मास्क के ऑर्डर दिए हैं। इटली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 133 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है।

वहीं ईरान में रविवार को कुल 49 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। यह ईरान में 24 घंटे के अंदर मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ईरान में 24 घंटे में 743 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं और वहां मौत का आंकड़ा 194 तक पहुंच गया है।

रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास :

बता दें कि, इटली में इस खतरनाक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत देश भर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे के हस्ताक्षर वाले शासनादेश में यह जानकारी दी गई है।

करोड़ों लोगों को घर में किया गया कैद :

वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इटली में सरकार ने 1.5 करोड़ लोगों को घरों में कैद कर दिया है। सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश के मुताबिक, उत्तर इटली में 1.5 करोड़ लोगों को जबरन घरों में बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश के सभी सकूलों, नाइट क्लबों और कसीनों को बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का ये आदेश 3 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

जम्मू में भी कोरोना की एक मरीज :

वहीं इस वायरस की चपेट में जम्मू भी आ गया है। जम्मू के लद्दाख में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध की रविवार को मौत हो गई। यह मरीज 26 फरवरी को ईरान से लौटा था। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि, जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है, जहां संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी यह महिला उन दो मरीजों में शामिल है, जिनके पॉजिटिव पाए जाने की प्रबल संभावना बताई गई थी।

कतर ने लगाया आवाजाही पर रोक :

बता दें, कतर ने उन सभी देशों से लोगों के आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई, जहां पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें भारत, ईरान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड मिस्र और चीन के अलावा भी कई देश शामिल हैं।

चीन में कम हुए मामले :

चीन में जनवरी के बाद से रविवार को कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए। ये सभी नए 44 मामले चीन के वुहान शहर से सामने आए, जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT