2 Planes Crash at Alaska US
2 Planes Crash at Alaska US  Twitter
दुनिया

अमेरिका: अलास्का में 2 विमानों के टकराने से बड़ा हादसा, 7 की मौत

Author : Kavita Singh Rathore

अमेरिका: अमेरिका पहले ही कोरोना की चपेट में बुरी तरह से आ चुका है। वहां, लोग कोरोना की मार से परेशान हैं। ऐसे हालातो के बीच अमेरिका के अलास्का के सोलडोन्टा शहर के पास के ही एक इलाके से 2 विमानों के टकराने से एक बड़ी हवाई दुर्घटना होने की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक असेंबली मेंबर के भी शामिल होने की खबर सामने आई है।

कैसे हुआ हदसा :

दरअसल, अमेरिका में अलास्का के सोलडोन्टा शहर के पास के एक इलाके से 2 विमानों के हवा में टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि, आपस में टकराकर क्रेश होने वाले दोनों विमान छोटे व सिंगल इंजन वाले थे। इन एयरक्राफ्ट में एक हैविललैंड डीएचसी-2 बीवर (Havilland DHC-2 Beaver) और दूसरा पाइपर-पी12 (Piper-P12) था। ये दोनों एयरक्राफ्ट सोलडोन्टा एयरपोर्ट से उड़े थे और एंकोरेज शहर से लगभग 150 मील की दूरी पर जाकर हवा में टकरा गए। इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के एक स्टेट असेंबली मेंबर गैरी नोप भी शामिल थे। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

मामले की जांच जारी :

फिलहाल FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के अधिकारी दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। फ़िलहाल यह कह पाना भी मुश्किल है कि, यह हादसा किसकी गलती की वजह से हुआ। अधिकारी विमान में सवार कुल लोगों की संख्या से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। हालांकि, अभी तक दोनों विमानों में सवार लोगों की कुल संख्या सामने नहीं आई है। एनटीएसबी अलास्का के प्रमुख क्लिंट जॉनसन के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए इन दोनों विमानों का मलबा स्टर्लिंग हाइवे के पास गिरा है।

अलास्का के गवर्नर के आदेश :

बताते चलें, इस दुर्घटना में अलास्का हाउस के प्रतिनिधि गैरी नोपे का भी निधन हो गया है जिसके चलते अलास्का के गवर्नर माइक डनली ने नोपे के सम्मान में शुक्रवार को सोमवार तक अमेरिका के झंडे और अलास्का प्रांत के झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है। नोपे के निधन की खबर सामने आते ही अलास्का के कई नेताओं ने दुख जताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT