Munich Security Conference
Munich Security Conference Raj Express
यूरोप

Munich Security Conference : EAM एस जयशंकर से चीन के विदेश मंत्री Wang Yi ने की मुलाकात

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • जर्मनी में आयोजित किया जा रहा 16 वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मलेन।

  • विदेश मंत्री जयशंकर ने की कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात।

Munich Security Conference : 16 वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मलेन का आयोजन जर्मनी में किया जा रहा है। भारत की और से विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर जर्मनी में मौजूद हैं। इस सम्मेलन के इतर विदेश मंत्री ने कई देशों के विदेश मंत्री और प्रतिनिधियों से मुलाकात की और चर्चा भी की। इन सभी मुलाकात में सबसे ख़ास थी भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात।

दरअसल जर्मनी में चल रहे म्यूनिख सुरक्षा सम्मलेन में चीन विदेश मंत्री Wang Yi मंच पर मौजूद थे। भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर उस समय मंच के सामने पहुंचे। वांग यी जब मंच से उतर रहे थे तो उनकी नजर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर पड़ी। एस जयशंकर को देख वांग यी उनकी ओर बढ़े और उमसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कुछ देर तक चर्चा की।

इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस मुलाकात की खूब चर्चा की जा रही है। पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच सीमा सुरक्षा को लेकर संबंध कुछ ठीक नहीं रहे हैं। सीमा विवाद पर दोनों देशों के बीच अब भी वार्ता जारी है ऐसे में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच की इस कैमिस्ट्री के कई मायने हैं।

इस सुरक्षा सम्मलेन में विदेश मंत्री ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इन विषयों में ब्रिक्स पर भी चर्चा हुई। ब्रिक्स में भारत और चीन दोनों ही देश शामिल हैं। ब्रिक्स के उदय पर चर्चा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, पश्चिमी देशों को गैर पश्चिमी और पश्चिमी विरोधी के बीच अंतर करना सीखना होगा। भारत एक ऐसा देश है जिसके पश्चिमी देशों के साथ बेहद अच्छे सम्बन्ध है जो दिन ब दिन और मजबूत हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT