अफगानिस्तान के काबुल में सड़क किनारे भीषण विस्फोट, बाल-बाल बचे उपराष्ट्रपति
अफगानिस्तान के काबुल में सड़क किनारे भीषण विस्फोट, बाल-बाल बचे उपराष्ट्रपति  Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान के काबुल में सड़क किनारे भीषण विस्फोट, बाल-बाल बचे उपराष्ट्रपति

Author : Priyanka Sahu

अफगानिस्तान: अफगानिस्तान के काबुल में बुधवार को सड़क किनारे भीषण विस्फोट की खबर सामने आ रही है और हैरानी की बात तो ये है कि, इस विस्फोट में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को निशाना बनाया गया था, जिसमेें उपराष्ट्रपति बाल-बाल बचे हैं।

किसी तरह का नुकसान नहीं :

रॉयटर्स के अनुसार, अफगानिस्तान के काबुल में सड़क किनारे हुए इस विस्फोट के दौरान अफगानिस्तानी उपराष्ट्रपति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा और वे सुरक्षित हैं। तो वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, अब तक दो शवों और सात घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

उपराष्ट्रपति के प्रवक्ता रजवान मुराद ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी कि, ''आज अफगानिस्तान के दुश्मनों ने एक बार फिर सालेह की जान लेने की कोशिश की, लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए और सालेह को कोई चोट नहीं पहुंची।'' वहीं प्रवक्ता ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि, 'सालेह के काफिले को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में उनके कुछ बॉडीगार्ड को नुकसान पहुंचा है।'

भारत ने की आतंकी हमले की निंदा :

इस दौरान भारत ने अफगानिस्तानी उपराष्ट्रपति पर आतंकी हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ''भारत इस हमले की कड़ी आलोचना करता है। शहीदों और घायलों के प्रति हमारी संवेदना है। आतंक के खात्मे को लेकर जंग में भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT