अफगानिस्तान का काबुल आज फिर बम विस्फोट से दहल उठा
अफगानिस्तान का काबुल आज फिर बम विस्फोट से दहल उठा Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान का काबुल आज फिर बम विस्फोट से दहल उठा

Author : Priyanka Sahu

अफगानिस्तान। दुनियाभर में महामारी कोरोना का संकट मंडराया हुआ है और कोरोना के बुरे साए के बीच कई देशो में जबरदस्त धमाके हो रहे हैं। कभी कही आग लगने से धमाका हो रहा, तो कही बम विस्फोट से। अब हाल ही में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज फिर एक के बाद एक कई धमाको से दहल उठी है।

काबुल के अलग-अलग इलाकों में बम विस्फोट :

जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के काबुल में आज रविवार को कई अलग-अलग इलाकों में बम विस्फोट हुए, जिसमें से कम से कम 9 लोग मारे गए और 20 लोग घायल भी हुए हैं। अफगानिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मसूद अंदाराबी ने धमाकों की पुष्टि की है।

काबुल के इलाके में सुरक्षा बलों की घेराबंदी :

अफगानिस्तान के काबुल में धमाके की घटना के बाद फिलहाल, अफगान के सुरक्षा बलों ने काबुल के उन इलाके की घेराबंदी कर ली है, जहां विस्फोट हुआ है। तो वहीं, ये बात भी सामने आई है कि, बम विस्‍फोट में काबुल से संसद के सदस्य 'हाजी खान मोहम्मद वारदाक' के वाहन को निशाना बनाया गया था।

बता दें कि, अफगानिस्तान में हाल ही के हफ्तों में कई रॉकेट हमले हुए हैं। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के परवान प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी एयरबेस बगराम एयरफील्ड में कई रॉकेट दागे गए थे। हालांकि, कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं थी। सिन्हुआ ने एक प्रांतीय प्रवक्ता के हवाले से कहा था, "कलंदर खिल इलाके में लावारिस पड़े ट्रक से सुबह लगभग 5.50 बजे बगराम एयरफील्ड पर पांच राउंड रॉकेट दागे गए, सात रॉकेट नाकाम रहे और अफगान सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT