अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Author : Kavita Singh Rathore

अमेरिका, दुनिया। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन लागू किया था जिसके चलते सभी हवाई यात्राएं रद्द कर दी गईं थीं। इस दौरान सभी देशों की एयरलाइन्स को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। इसके अलावा कई देशों ने कई विशेष देशों के लिए उड़ानें रद्द की थीं। वहीं, कई देशों में अब तक पूरी तरह हवाई यात्रा शुरू नहीं की गई हैं। हालांकि, अब कई देशों ने यात्रा शुरू करने का फैसला कर लिया है। हाल ही में अमेरिका ने वैक्सीनेटेड विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा से प्रतिबंध हटाया था। वहीं, अमेरिका ने अब भारत और पाकिस्तान देशों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी :

दरअसल, अब लगभग सभी देशों द्वारा कुछ नियमों के साथ यात्रा शुरू कर दी है। वहीं, अब अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जो कि, लेवल टू और थ्री स्तर की ट्रैवल एडवाइजरी है। इस ट्रैवल एडवाइजरी के तहत अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत और पाकिस्तान की सीमा की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। यह एडवाइजरी अमेरिका ने आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण जारी की गयी है। जिससे अमेरिका के नागरिक पाकिस्तान की यात्रा पर जाने से पहले पुनर्विचार करें। इसके अलावा अमेरिका ने भारत जाने वाले नागरिकों को अपराध और आतंकवाद के कारण अधिक सावधानी बरतने को कहा गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी की एडवाइजरी :

अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा भारत के लिए जारी की गई एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और अशांति के कारण जम्मू और कश्मीर की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है। साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा से बचने की बात भी कही गई है। एडवाइजरी में साफ़ तौर पर कहा गया है कि, 'भारतीय अधिकारियों की रिपोर्ट है कि दुष्कर्म भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। यौन उत्पीड़न जैसे हिंसक अपराध पर्यटन स्थलों और अन्य स्थानों पर हुए हैं।'

पाकिस्तान के लिए जारी की गई एडवाइजरी :

पाकिस्तान के लिए जारी की गई एडवाइजरी अपने नागरिकों सलाह देते हुए विभाग ने कहा है कि, 'आतंकवाद और अपहरण के कारण बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत की यात्रा करने से बचे और यात्रा से पहले पुनर्विचार करें।' साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि, 'आतंकवादी समूह पाकिस्तान में हमलों की साजिश रचते रहते हैं। चरमपंथी तत्व नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय सैन्य और पुलिस के ठिकानों पर अंधाधुंध हमले करते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT