रूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है अमेरिका : रिपोर्ट
रूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है अमेरिका : रिपोर्ट Social Media
दुनिया

रूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है अमेरिका : रिपोर्ट

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अमेरिका 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के कारण रूस पर अगले सप्ताह प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है। सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के कारण अगले सप्ताह रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है।

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया परिषद की एक रिपोर्ट के मुुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को कमजोर करने के लिए रूसी सरकार के कुछ अधिकारियों को अधिकृत किया था। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया परिषद ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया।

रिपोर्ट के मुताबिक परिषद ने कहा, '' हमने इस बात का पता लगाया है कि श्री पुतिन ने रूसी सरकार के कुछ अधिकारियों को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की उम्मीदवारी को कमजोर करने का काम सौंपा था। रूसी अधिकारियों को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दावेदारी को मजबूत करने, मतदान प्रक्रिया में अमेरिकी लोगों के विश्वास को कम करने तथा अमेरिका में सामाजिक-राजनीतिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कहा गया था।"

रूस के अधिकारियों ने अमेरिकी खुफिया विभाग के इन दावों को खारिज करते हुए अमेरिका में राजनीतिक भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाकर रूस को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT