टेक्सास के स्कूल में फायरिंग से 18 बच्चों समेत 21 की मौत
टेक्सास के स्कूल में फायरिंग से 18 बच्चों समेत 21 की मौत Social Media
दुनिया

अमेरिका: टेक्सास के स्कूल में फायरिंग से 18 बच्चों समेत 21 की मौत, बाइडेन ने जताया शोक

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। अमेरिका के टेक्सास से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में स्थित प्राथमिक स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान 18 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है।

मिली जनकारी के अनुसार, टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल (Robb Elementary School) में घुसकर 18 साल के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। इस हमले में 18 छात्रों और 3 टीचर की मौत हो गई। वहीं, 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी फायरिंग में घायल हुए हैं।

फायरिंग करने वाले शख्स का नाम सल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, हमलावर सल्वाडोर रामोस ने घर से निकलने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी। टेक्सास में की गई अंधाधुंध फायरिंग में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

टेक्सास के गवर्नर ने बताया:

टेक्सास के गवर्नर Gred Abbott ने बताया कि, टेक्सास के उवाल्डे शहर में गोलीबारी की घटना हुई। उन्होंने बताया कि रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के एक शख्स ने मासूम बच्चों पर फायरिंग की। यह घटना दोपहर के वक्त हुई। जैसे ही गोलीबारी की खबर स्थानीय प्रशासन को हुई तुरंत मौके पर फोर्स को भेज दिया गया।

बाइडेन ने कही यह बात:

घटना के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि, "एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि, गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाएंगे। बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई है। यह वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, अब एक्शन लेने का समय है। हमें उन लोगों को बताने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT