टेक्सास स्कूल में हुए हमले में जिंदा बची छात्रा
टेक्सास स्कूल में हुए हमले में जिंदा बची छात्रा Syed Dabeer Hussain - RE
अमेरिका

टेक्सास स्कूल में हुए हमले में जिंदा बची छात्रा के परिवार ने किया दर्द बयां

News Agency

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में हुए आत्मघाती हमले में जिंदा बची चौथी कक्षा की एक छात्रा के परिवार ने कहा कि उनकी पुत्री ने मरने का ढोंग करके खुद को हमलावर से बचाया।

सेरिलो की चाची ब्लैंका रिवेरा ने केपीआरसी को बताया कि रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंगलवार को जब हमलावर ने उनकी पुत्री मिया सेरिलो की सहेली को गोली मारी, जिसके तुरंत बाद उसने हमलवारों को गुमराह करने के लिए गोलीबारी का शिकार हुई दूसरी छात्रा का खून अपने शरीर पर लगा लिया और मरने का नाटक किया, जिससे वह हमलावरों का शिकार होने से बच पाई।

केपीआरसी को बताया कि बहादुर छात्रा ने हमलावरों की नजरों से बचकर अपनी मृत शिक्षिका ईवा मिरेल्स के फोन से मदद के लिए 911 पर कॉल किया। छात्रा के परिवार ने न्यूयॉर्क को बताया कि इस खौफनाक मंजर से उनकी पुत्री को मानसिक आघात पहुंचा।

छात्रा मिया के पिता मिगुएल सेरिलो ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि जब उन्हें स्कूल में हुए हमले की जानकारी मिली तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे। उस वक्त एक पुलिस अधिकारी उनकी खून से लथपथ पुत्री को स्कूल से बाहर ले जाते हुए देखा, वह जिंदा थी और पैनिक अटैक की वजह से बेहोश हो गयी थी।

टेक्सास में हुई गोलीबारी में 19 विद्यार्थियों और उनके दो शिक्षकों ईवा मिरेलेस और इरमा गार्सिया की जान चली गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा 18 वर्षीय सल्वाडोर रामोस नाम का हमलावर एनकाउंटर में मारा गया। टेक्सास में गोलीबारी इस सप्ताह अमेरिका में तीसरी सामूहिक गोलीबारी की घटना थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT