US Presidential Election 2020 Update
US Presidential Election 2020 Update Syed Dabeer Hussain - RE
अमेरिका

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला, मतगणना जारी

Author : Kavita Singh Rathore

US Elections 2020 : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो चुके हैं। हालांकि, अभी नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। जल्द ही नतीजे सामने आ जाएंगे। फिलहाल अमेरिका में मतगणना जारी है, लेकिन अमेरिका में बने हालातों को देखते हुए यह कहना आसान है कि, डेमोक्रेटिक ऑर्ट रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला है।

क्या है वर्तमान का हाल :

बताते चलें, जार्जिया प्रांत में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से खड़े उम्मीदवार बिडेन और वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच अब तक अमेरिका में 98% वोटों की गिनती हो चुकी है और इनके आधार पर वर्तमान राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रम्प को 48% वोट मिले हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी बिडेन के पक्ष में भी 50.4% लोगों ने मतदान किया है। इसका मलतब साफ है कि, बिडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए केवल 27 इलेक्टोरल वोट की जरूरत हैं जबकि, राष्ट्रपति ट्रम्प को एक बार फिर राष्ट्रपति बनने के लिए 56 इलेक्टोरल वोटों की जरुरत है।

जार्जिया को माना जाता रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ :

बताते चलें, यदि अमेरिका में ट्रम्प की हार होती है तो भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, अमेरिका में अभी नेवादा, पेन्सिल्वेनिया, नार्थ कैरोलिना और जार्जिया में मतगणना अभी भी जारी है। बता दें, जार्जिया में रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है और यहां 16 इलेक्टोरल वोट हैं। इससे पहले साल 2016 में हुए चुनाव में ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को जार्जिया में 2,11,000 वोटों से हरा कर जीत हासिल की थी।

अदालत पहुंचे ट्रम्प :

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जॉर्जिया में मतगणना को रोकने के लिए अदालत पहुंच चुके हैं। इस बारे में जानकारी एक प्रेस ने रिपोर्ट जारी कर दी है। इससे पहले बुधवार को मिशिगन तथा पेंसिल्वेनिया में बैलेट पत्रों की गणना रोकवाने के लिए भी ट्रम्प ने कोर्ट में अपील की थी। ट्रम्प का कहना है कि, 'उनके पर्वेक्षकों को गैरकानूनी तरीके से चुनावों में प्रवेश करने से वंचित रखा गया है।'

डेमोक्रेटिक पार्टी के जितने की उम्मीद :

अमेरिका के इलेक्शन को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अब तक सामने आये आंकड़ों के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी के जितने की उम्मीद ज्यादा हैं, क्योंकि, राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित किए गए 270 इलेक्ट्रोलन वोटों में से अब तक 264 वोट डेमोक्रेटिक पार्टी के बिडेन के हिस्से में आए हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प को 214 वोट मिले हैं।

बिडेन ने जताया विशवास :

डेमोक्रेटिक की तरफ से खड़े उम्मीदवार जोए बिडेन ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए विश्वास जताते हुए कहा है कि, 'मतगणना समाप्त होने पर हम राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे। देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे। हम कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि जीत हमारी होगी। हम डेमोक्रेट के तौर पर प्रचार रहे हैं, लेकिन मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर काम करूंगा। राष्ट्रपति का कार्यालय पक्षपातपूर्ण संस्था नहीं है। यह इस राष्ट्र का कार्यालय है, जो हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करता है और सभी अमेरिकी नागरिकों ध्यान रखना इसका कर्तव्य है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT