पाकिस्तान में कोरोना के 4,537 नये मामले, कराची में आठ अगस्त तक लॉकडाउन
पाकिस्तान में कोरोना के 4,537 नये मामले, कराची में आठ अगस्त तक लॉकडाउन Social Media
एशिया

पाकिस्तान में कोरोना के 4,537 नये मामले, करांची में आठ अगस्त तक लॉकडाउन

Author : News Agency

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,537 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,24,861 हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए सिंध प्रांत की राजधानी करांची में आठ अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। पाकिस्तान जियो न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 4,537 नये मामले दर्ज किये गये। पिछले कुछ दिनों से देश में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है।

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोरोना वायरस टास्क फोर्स की हुई बैठक में कराची में आठ अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैंक में प्रांतीय मंत्रियों, चिकित्सा विशेषज्ञों और पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन (पीएमए) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र ने बताया कि इस दौरान 4,537 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही देश में इस महामारी से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़कर 10,24,861 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 86 लोगों की मौत होने से देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,295 हो गयी है। देश में पॉजिटिविटी रेट 7.8 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 938,843 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और इस समय 62,723 सक्रिय मामले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT