Asif Ali Zardari Becomes The President of Pakistan
Asif Ali Zardari Becomes The President of Pakistan Raj Express
एशिया

Asif Ali Zardari बने पाकिस्तान के 14 वें राष्ट्रपति

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं आसिफ अली जरदारी।

  • SIC समर्थित महमूद खान अचकजई को मिले सिर्फ 119 वोट।

Asif Ali Zardari Becomes The President of Pakistan : इस्लामाबाद। आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए। वे लगातार दूसरी बार पकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं। PPP और PMLN ने गठबंधन की शर्तों के तहत आसिफ अली जरदारी को संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। आसिफ अली जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट की संयुक्त बैठक में 255 वोट मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी SIC समर्थित महमूद खान अचकजई (Mehmood Khan Achakzai) को सिर्फ 119 वोट मिले।

आसिफ अली जरदारी के राष्ट्रपति चुने जाने पर PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि, उनकी पार्टी के उम्मीदवार और पिता आसिफ जरदारी राष्ट्रपति चुनाव में 411 वोट पाने में कामयाब रहे, जबकि एसआईसी समर्थित उम्मीदवार महमूद खान अचकजई को केवल 181 वोट मिले। एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बिलावल भुट्टो ने बताया कि, जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट से 255 वोट, सिंध असेंबली से 151, पंजाब में 246, खैबर पख्तूनख्वा में 17 और बलूचिस्तान असेंबली में 47 वोट मिले। इस तरह राष्ट्रपति चुनाव में आसिफ जरदारी को कुल 411 वोट मिले।

कैसे होते हैं पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव :

पाकिस्तान में राष्ट्रपति को एक निर्वाचक मंडल द्वारा चुना जाता है जिसमें सीनेट, नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य शामिल होते हैं। संसद का एक संयुक्त सत्र इस्लामाबाद, संसद भवन में आयोजित किया गया, जहां नेशनल असेंबली और सीनेट दोनों के सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT