इमरान खान पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने बताया...
इमरान खान पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने बताया... Kavita Singh Rathore - RE
एशिया

इमरान खान पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने बताया...

Kavita Singh Rathore

इस्लामाबाद, दुनिया। गुरुवार को पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई थी कि, गुजरांवाला में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान पर फायरिंग की गई जिसमें इमरान खान सहित अन्य कुछ लोग घायल हो गए थे। वहीं, पुलिस ने कड़ी मश्कत के बाद इमरान खान पर हमला करने वाले इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि, आरोपी ने बताया है कि, उसने गोली क्यों चलाई है ?

इमरान खान को गोली मरने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार :

दरअसल, गुरुवार को पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोली चलने से हड़कंप मच गया था। इस हादसे के होते ही पुलिस जाँच में जुट गई थी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उससे की गई पूछताछ का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट द्वारा शेयर किया गया है। इस हमला करने वाले आरोपी ने पुलिस कस्टडी में अपना बयान दिया जिसका वीडियो बनाया गया है। वीडियो में उससे हो रही पूछताछ में यह बात सामने आई है कि, उसने इमरान खान के लॉन्ग मार्च में अजान के दौरान भी DJ बजवाने के कारण गोली मारी है।

आरोपी का बयान :

गुजरांवाला जिले के वजीराबाद में अल्लाहवाला चौक पर एक सार्वजनिक सभा में हमला हुआ, जहां वह कंटेनर पर खड़े होकर समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। तभी संदिग्ध हमलावर ने उन्हें गोली मार दी जो उनके पांव में जाकर लगी। गिरफ्तारी के बाद जारी एक वीडियो में हमलावर ने श्री खान को गोली मारने की बात स्वीकार की है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरुवार को लॉन्ग मार्च के दौरान गोली मारने वाले संदिग्ध हमलावर ने बताया है कि, "मैंने इमरान खान की हत्या करने की कोशिश की क्योंकि वह लोगों को गुमराह कर रहा था। मैंने केवल इमरान खान को मारने की कोशिश की, किसी और को नहीं। मुझे लगा कि वे तेज संगीत बजाकर अजान का उल्लंघन कर रहे हैं। मेरी अंतरात्मा इसे सहन नहीं कर सकी और मैंने कार्रवाई की।"

घटना के पीछे किसका हाथ ?

यह पूछे जाने पर कि कौन उसका समर्थन कर रहा है, हमलावर ने किसी समूह या राजनीतिक दल से संबंध होने से इनकार किया। हमलावर पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।आरोपी से यह पूछे जाने पर कि, उसके साथ और कौन कौन है ? इसका उत्तर देते हुए उसने कहा कि, 'यह एक सहज निर्णय था जिसे उसने मौके पर लिया। बाद में हमलावर ने अपने बयान में संशोधन किया और कहा कि, "यह मैंने आज सुबह करने का फैसला किया। मैं सिर्फ इमरान को मरना चाहता था और किसी को नहीं। मैंने लाहौर से जाने के बाद से इमरान खान को गोली मारने की योजना बनाई थी।"

कथित शूटर : मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह (इमरान खान) लोगों को गुमराह कर रहा है - मैंने उसे मारने की पूरी कोशिश की - केवल उसे और कोई नहीं.....प्रश्न: आपने ऐसा करने के बारे में क्यों सोचा? उत्तर : मैंने सोचा था कि अज़ान हो रही है और वे एक डेक पर संगीत बजा रहे हैं। मैंने उस दिन ऐसा करने का फैसला किया...
omar r quraishi post

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT