बांग्लादेश: जूस फैक्‍ट्री में आग ने मचाया जमकर तांडव- 52 लोगों की निगली जान
बांग्लादेश: जूस फैक्‍ट्री में आग ने मचाया जमकर तांडव- 52 लोगों की निगली जान Priyanka Sahu -RE
एशिया

बांग्लादेश: जूस फैक्‍ट्री में आग ने मचाया जमकर तांडव- 52 लोगों की निगली जान

Author : Priyanka Sahu, Reonath Sembekar

बंगलादेश। देश में महामारी कोरोना वायरस के साए के बीच आये दिन अलग-अलग जगहों पर छोटी-बड़ी अनहोनी व दुर्घटनाएं हो ही रही हैं और सबसे ज्‍यादा आग की घटना जबरदस्‍त ही तहलका मचा रही है, क्‍योंकि आए दिन में आगजनी की खबरें सुनने को मिल ही रही हैं। अब बांग्लादेश में ढाका डिविजन के नारायणगंज जिले में एक जूस की फैक्‍ट्री है, यहां भीषण आग ने तांडव मचाकर अफरा-तफरी मचा दी।

आग हादसे में 52 लोगों की गई जान :

बताया जा रहा है कि, बांग्लादेश में जिस फैक्‍ट्री में आग भभकी है, वो जूस की फैक्‍ट्री है और यह घटना गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे के करीब हुई है। जूस फैक्‍ट्री में भीषण आग की इस घटना में 52 लोगों की जान चली गई है, जबकि 50 से अधिक लोग झुलस गए हैं तो वहीं, फैक्‍ट्री में काम कर रहे कुछ कर्मियों ने आग से बचने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी, जिसके कारण उन्हें चोटें आई हैं। हालांकि, झुलसे हुए लोगों और घायलों को अस्पताल में एडमीट कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि, आग सबसे पहले भूतल पर लगी और फैक्‍ट्री में रसायनों और प्लास्टिक बोतलों की मौजूदगी के कारण बहुत तेजी से ऊपरी मंजिल तक फैल गयी।

घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन :

नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि, ''जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता, उसके कारणों का पता नहीं लगाया जा सकता और न ही उसके कारण हुए नुकसान का आंकलन किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।'' स्थानीय अखबार 'ढाका ट्रिब्यून' ने शुक्रवार को बताया कि, ''गुरुवार शाम करीब पांच बजे शेजान जूस फैक्‍ट्री की छह मंजिला इमारत में आग लग गयी। दमकल विभाग की 18 गाड़ियां शुक्रवार तक आग बुझाने का प्रयास करती रहीं।''

फैक्‍ट्री में आग की घटना उस वक्‍त हुई, जब यहां हजारों की तादाद में लोग काम कर रहे थे। घटना में बचे लोगों में से एक व्‍यक्ति ने बताया कि, ''हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि हादसे के समय कारखाने के अंदर करीब 7,000 से 8,000 लोग काम कर रहे थे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT