Bangladesh में Corona संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 153 मौतें
Bangladesh में Corona संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 153 मौतें Social Media
एशिया

Bangladesh में Corona संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 153 मौतें

Author : News Agency

ढाका,बंगलादेश। बंगलादेश (Bangladesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) संक्रमण से 153 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 153 लोगों की मौत हुई। इसी अवधि में संक्रमण के 8,661 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 9,44,917 हो गयी है।

डीजीएचएस ने बताया कि देश भर में रविवार को कुल 29,879 नमूनों की जांच की गयी। रविवार को 4,698 लोगों के कोरोनामुक्त होने के साथ ही स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,33,897 हो गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में बंगलादेश (Bangladesh) में कोरोना (Corona) की मृत्यु दर 1.59 प्रतिशत है और रिकवरी दर गिरकर 88.25 प्रतिशत रह गयी है। देश में पिछले एक महीने से कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

देश में वायरस (Virus) का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने एक जुलाई को एक सप्ताह के सख्त लॉकडाउन (Lock down) की घोषणा की तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना के जवानों को नागरिक बलों के साथ गश्त के लिए तैनात किया गया है। बंगलादेश (Bangladesh) में 30 जून को संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक 8,822 मामले दर्ज किये गये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT