Attack on Police During Voting in Pakistan
Attack on Police During Voting in Pakistan Raj Express
एशिया

Pakistan Election : पाकिस्तान में पुलिस वाहन पर हमले में पांच की मौत, इलाके की घेराबंदी कर जांच जारी

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • विस्फोट के बाद हुई पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी।

  • मतदान वाले दी गश्त पर निकले थे पुलिस कर्मी।

  • शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण से टकराया पुलिस वाहन

Pakistan Election Update : इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान के बीच उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पुलिसकर्मियों के वाहन पर हुए हमले में पांच कर्मियों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये है। पुलिस कर्मियों ने हमला हुए स्थान समेत-आस पास की जगह को सील कर दिया और जाँच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन द्वारा नहीं ली गई है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, प्रांत के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11-12 बजे हुई, जहां पुलिस का वाहन एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण से टकरा गया।

चुनाव के दिन नियमित गश्त पर निकले थे पुलिसकर्मी

सूत्रों ने बताया कि, विस्फोट के बाद पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी भी की गयी। पुलिसकर्मी चुनाव के दिन अपनी नियमित गश्त पर थे। अधिकारियों ने बताया कि हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से पांच ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। इससे पहले देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के कोहलू जिले में हुए एक हमले में आम चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार के भाई समेत चार लोग घायल हो गये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT