Pakistan Election Result
Pakistan Election Result  Raj Express
एशिया

Pakistan Election Result : शहीद बेनजीराबाद से PPP नेता जरदारी जीते, PTI समर्थित उम्मीदवार को मिली हार

Author : Deeksha Nandini

Pakistan Election Result 2024 : इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एवं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी ने शहीद बेनजीराबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गये हैं। जरदारी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार सरदार शेर मुहम्मद रिंद बलूच को पराजित किया। पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार जरदारी ने 146,989 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। बलूच के पक्ष में 51,916 वोट पड़े।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम 6 बजे तक लगभग 89 सेटों के नतीजे सामने आ चुके है। इन नतीजों में बहुमत का आंकड़ा 134 है। रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान समर्थित उम्मीदवार रेस में आगे चल रहे है, वहीं पीटीआई उम्मीदवारों में 35 जीत चुके हैं। नवाज शरीफ की पार्टी- पीएमएल-एन के उम्मीदवार 28 सीटों पर जीते हैं।पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 18 उम्मीदवार जीते हैं। जेयूआई-एफ और अन्य दलों के आठ उम्मीदवार जीते हैं। गौरतलब है कि, पूर्व पीएम इमरान खान ने जेल में बंद रहे हुए अपने पार्टी की जीत का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव परिणामों में धांधली का भी आरोप लगाया है।

पकिस्तान चुनाव के अब तक के नतीजे

  • शहबाज शरीफ, मरियम नवाज अपनी-अपनी सीटों से जीत चुके हैं।

  • नवाज शरीफ को मनसेहरा सीट पर करारी शिकस्त मिली है वहीं वो लाहौर सीट से जीत चुके हैं।

  • पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन गौहर अली खान अपनी सीट से जीत हासिल करने में कामयाब हो गए हैं।

  • मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा हाफिज सईद लाहौर में अपनी सीट हार गया है, उसे इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार के हाथों शिकस्त मिली है।

  • पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी अपनी सीट से जीत मिली है।

  • पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बिलावल भुट्टो को भी जीत हासिल हुई है।

  • पीटीआई समर्थित उम्मीदवार शेख वकास अकरम को ननकाना साहिब से जीत मिली है।

  • ईसीपी द्वारा जारी अनंतिम परिणामों के अनुसार, पीटीआई नेता अली अमीन गंडापुर डेरा इस्माइल खान से एनए-44 सीट पर 93,443 वोटों के साथ विजयी हुए हैं।

पूरी खबर पढनें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT