PTI नेता शांदाना गुलजार
PTI नेता शांदाना गुलजार Raj Express
एशिया

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने PTI नेता शांदाना गुलजार को किया तलब

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • शांदाना गुलजार पर बड़ी हस्तियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप ।

  • 14 मार्च को लाहौर में एफआईए के साइबर क्राइम सर्कल करेगी पूछताछ।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता शांदाना गुलजार को संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने तलब किया है। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने रविवार को दी है। दरअसल, राज्य और सरकारी हस्तियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोगों को उकसाने के आरोप में गुलजार को 14 मार्च को लाहौर में एफआईए के साइबर क्राइम सर्कल द्वारा तलब किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पीटीआई नेता शांदाना गुलजार पर एक मृत पीटीआई कार्यकर्ता का जिक्र करते हुए मरियम को ऑडियो लीक घोटाले में फंसाने का आरोप है। गुलजार के खिलाफ ये आरोप पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ता शोएब मिर्जा ने लगाए थे, जिन्होंने उन पर सरकारी अधिकारियों और संस्थानों के खिलाफ अपमानजनक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। एफआईए ने इन आरोपों को स्वीकार किया और मामले में आगे की पूछताछ करने के लिए गुलज़ार से पूछताछ करेगी।

इससे पहले पंजाब के सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विधानसभा की पवित्रता की रक्षा करना हर सदस्य का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, ''शंदाना गुलज़ार पाकिस्तान का अपमान कर रही हैं। ये पीटीआई के राजनीतिक गिद्धों की हरकतें हैं।'' सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा कि पीटीआई का दुखद घटनाओं का राजनीतिकरण करने का इतिहास रहा है और उन्होंने इस तरह की कार्रवाइयों को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ गुलजार के आरोपों का समर्थन करने वाले सबूत की मांग की। उन्होंने कहा, ''शंदाना गुलजार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अब, न तो महिला कार्ड और न ही राजनीतिक कार्ड खेलने की अनुमति दी जाएगी।'' मंत्री ने मांग की कि पीटीआई नेता मुख्यमंत्री को फंसाने वाले कथित ऑडियो के सबूत पेश करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT