पाकिस्तान : इफ्तार के बाद होगा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान
पाकिस्तान : इफ्तार के बाद होगा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान Syed Dabeer Hussain - RE
एशिया

पाकिस्तान : इफ्तार के बाद होगा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान

News Agency

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम आठ बजे शुरू होगा। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार की ओर से इस प्रस्ताव पर मत-विभाजन से बचने की तमाम चालों के बावजूद, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार नेशनल असेंबली का सत्र सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ।

अध्यक्ष असद कैसर की टिप्पणी पर विपक्ष के ऐतराज और हंगामे के कारण हालांकि कुछ ही देर बाद सत्र 12:30 तक स्थगित कर दिया गया, लेकिन सदन की कार्यवाही में फिर से खलल पडऩे पर यह 2:30 बजे शुरू हुईं।

सूत्रों के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन शाम को इफ्तार के बाद, स्थानीय समयानुसार 08:00 बजे के आसपास कराया जा सकता है। दोपहर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर श्री कैसर की जगह अमजद खान नियाजी ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष का आसन संभाला।

जियो न्यूज के सूत्रों के हवाले से कहा है कि पीटीआई के सांसद अपना भाषण लंबा खींचकर मतविभाजन में विलंब कराने की रणनीति अपनाने वाले हैं।

सत्तापक्ष की इस रणनीति का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने सदन में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के चेंबर में बैठक की। संख्याबल के हिसाब से अपनी मजबूत स्थिति के प्रति आश्वस्त विपक्ष चाहता है कि उनके प्रस्ताव पर बिना विलंब मतविभाजन कराया जाए।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार व्यवधान के समय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ अली जरदारी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष कैसर से मिलने गए थे। इन रिपोर्टों के अनुसार अध्यक्ष के चेंबर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ सदस्यों के बीच बातचीत हुई और दोनों पक्षों में सहमति बनी कि सदन को आगे शांतिपूर्व तरीके से चलाया जाए। सदन की कार्यवाही अपराह्न ढाई बजे फिर से शुरू हुआ और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना भाषण जारी रखा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT