पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख जनरल मुनीर आज पदभार ग्रहण करेंगे
पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख जनरल मुनीर आज पदभार ग्रहण करेंगे Social Media
एशिया

पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख जनरल मुनीर आज पदभार ग्रहण करेंगे

News Agency

रावलपिंडी। जनरल असीम मुनीर आज (मंगलवार) को पाकिस्तान के 17 वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यहां सेना मुख्यालय(जीएचक्यू) में एक समारोह आयोजित किया जायेगा और इसमें सेना के कई पूर्व अधिकारी भी शामिल होंगे। ‘जियो न्यूज’ ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी दी है। उधर इस्लामाबाद प्रशासन ने कहा कि समारोह के कारण सदर से फैजाबाद तक मेट्रो बस सेवा आज सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा जनरल मुनीर को “बैटन ऑफ कमांड” सौंपेंगे, जिन्हें 24 नवंबर को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की सेना का नेतृत्व करने के लिए चुना था। एक निवर्तमान सीओएएस से आने वाले के लिए बैटन का गुजरना सैनिकों को मुख्य संदेश देता है कि सैन्य नेतृत्व बिना किसी रुकावट के जारी रहता है।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने उनकी नियुक्ति का अनुमोदन किया,जिससे जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना की कमान संभालने वाले 17वें सेना प्रमुख बन जायेंगे। इस बीच, जनरल बाजवा ने श्री अल्वी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करके 16वें सेना अध्यक्ष के रूप में अपनी विदाई के लिए बैठक की। सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई बैठक में राष्ट्रपति ने जनरल बाजवा को सभी बाहरी और आंतरिक खतरों के खिलाफ देश के रक्षकों के नेता के रूप में उनकी असाधारण सेवाओं के लिए उनकी सराहना की। जनरल मुनीर को 1986 में 23वीं फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था। वह 17वें ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर्स, मंगला से पासआउट हुए और उन्हें प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। वह वर्तमान में जनरल हेड क्वार्टर में क्वार्टर मास्टर जनरल के पद पर तैनात हैं। मनोनीत सेना प्रमुख ने फ़ूजी स्कूल जापान, कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, क्वेटा, मलेशियाई सशस्त्र बल कॉलेज, कुआलालंपुर और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, इस्लामाबाद से स्नातक किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT