पुलिस ने इमरान का घर घेरा
पुलिस ने इमरान का घर घेरा Raj Express
एशिया

पंजाब पुलिस ने इमरान का घर घेरा, पूरे क्षेत्र की बिजली काटी, स्थिति तनावपूर्ण, अब कभी भी कार्रवाई संभव

Aniruddh pratap singh

राज एक्स्प्रेस। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने पूर्व पीएम इमरान खान के नेतृत्वा वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को आदेश दिया है कि वह पार्टी चीफ इमरान खान (Imran Khan) के लाहौर स्थित जमान पार्क वाले घर में छिपे 30-40 खुंखार आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दे। सरकार ने आदेश पर अमल के लिए केवल 24 घंटे की मोहलत दी गई है। पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी है। आमिर मीर ने कहा कि पीटीआई (PTI) अगर इन आतंकियों को हैंडओवर नहीं करेगी तो पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया जाएगा। इस बीच इमरान खान का एक वीडियो बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाक सरकार मेरी हत्या की साजिश कर रही है लेकिन मैं किसी भी स्थिति में देश से भागूंगा नहीं। पाक सेना प्रमुख और सरकार मेरी हत्या की साजिश कर रही है। मेरे घर में आतंकी छिपे होने की बात भी इसी योजना का हिस्सा है। इस दौरान मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। मैं इससे मुकाबले को तैयार हूं। मेरे लिए मुल्क से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।

इमरान के घर बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए पीटीआई कार्यकर्ता

इस बीच, इमरान खान के जमान पार्क वाले घर के बाहर पुलिस ने जबर्दस्त घेराबंदी कर दी है। इमरान के घर के बाहर पुलिस की घेराबंदी की खबर सुनकर उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए है। घेराबंदी किए छह घंटे से अधिक समय बीत चुका है।पुलिस ने इमरान के घर के आसपास स्थित बस्ती की बिजली काट दी है। स्थिति बेहत तनावपूर्ण है। माना जा रहा है कि पुुलिस अब किसी भी समय इमरान खान के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस की घेराबंदी की खबर फैलने के बाद इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता वहां एकत्र हो गए हैं। वे पुलिस के साथ टकराव के मूड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जवाबी चेतावनी दी है कि इमरान खान के घर पर पुलिस ने जबर्दस्ती कार्रवाई की तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

योजनाबद्ध था 9 मई को सैन्य ठिकानों पर किया गया हमला : मीर

मीर ने कहा जो खुफिया रिपोर्ट सामने आई है, वह बहुत ही खतरनाक है। एजेंसियों ने जमान पार्क वाले घर में आतंकियों की मौजूदगी जियो फेंसिंग के जरिए पता लगाई है। मीर ने पीटीआई को आड़े हाथों लेते हुए उसे देश के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि काफी लंबे समय से पीटीआई प्रमुख इमरान खान लगातार सेना को निशाना बना रहे हैं। मीर ने कहा इमरान खान ने गिरफ्तारी से पहले ही हमले की योजना बना ली थी। अंतरिम सूचना मंत्री ने कहा है कि आर्मी के ठिकानों पर 9 मई को जो हमला हुआ वह योजनाबद्ध था। सरकार ने ऐसी वारदातों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इस दौरान पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने पंजाब पुलिस को आगजनी करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।

सेना के अंदर से इमरान को मिल रहा समर्थन, बौखलाए सेना प्रमुख मुनीर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पीटीआई नेता इमरान खान को सेना के अंदर से मिल रहे समर्थन से बौखला गए हैं। जनरल मुनीर अब सेना के अंदर मौजूद विभीषणों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गए हैं। उन्होंने सेना ने ऐलान किया है कि इमरान खान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन का समर्थन करने वाले सैनिकों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जनरल मुनीर को संदेह है कि पाक सेना के कई आला इमरान खान को सूचनाएं लीक कर रहे हैं। अब ऐसे सैन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पाकिस्तान में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट को काला कानून कहा जाता है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर मौत की सजा भी दी जा सकती है। इमरान समर्थकों ने पाक सेना के लाहौर के कोर कमांडर के घर पर हमला कर उसे जला दिया था। सामने आए एक वीडियो में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फयाज घनी इमरान समर्थकों के आगे गिड़गिड़ाते नजर आए थे। इसके बाद जनरल मुनीर ने लेफ्टिनेंट जनरल फयाज को पद से हटा दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल फयाज के परिवार को जान बचाने के लिए पड़ोस में स्थित में पाक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रिश्तेदार के घर जाना पड़ा था। उल्लेखनीय है यह वही लेफ्टिनेंट जनरल फयाज हैं जिन्होंने जनरल मुनीर की इमरान खान के साथ टकराव की नीति का विरोध किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT