Afghanistan से खतरा होने पर Russia Tajikistan की करेगा मदद
Afghanistan से खतरा होने पर Russia Tajikistan की करेगा मदद Social Media
एशिया

Afghanistan से खतरा होने पर Russia Tajikistan की करेगा मदद

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) के सदस्य देश के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अमेरिकी सैनिकों की वापसी के मद्देनजर अफगानिस्तान (Afghanistan) के क्षेत्र से आतंकवादी (Terrorists) खतरों में वृद्धि की स्थिति में रूस (Russia) ताजिकिस्तान (Tajikistan) को आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।

निचले सदन की रक्षा समिति के प्रमुख व्लादिमीर शमानोव ने गुरुवार को इस आशय की बात कही। उन्होंने दुशांबे में सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) संसदीय सभा की बैठक से पहले यह बयान दिया। रूसी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य व्लादिमीर शामानोव ने संवाददाताओं से कहा, ''यदि आवश्यक हो, तो निश्चित रूप से, हम सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) प्रतिबद्धताओं के ढांचे के भीतर ताजिकिस्तान (Tajikistan) को व्यापक सहायता प्रदान करेंगे। स्वाभाविक रूप से, हम इसे अकेला नहीं रहने देंगे।"

उन्होंने कहा हैं कि, ''हमारी समिति स्थिति का आकलन करने के लिए व्यवस्थित रूप से उपायों को लागू कर रही है। हमने कई साल पहले यूरोपीय देशों और अमेरिका (America) के विमानों को अपनी प्रभुता साबित करने संबंधी योजनाओं के हिस्से रूप इराक (Iraq) से उत्तरी अफगानिस्तान (Afghanistan) में स्थानांतरित करने से रोका था।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में इसी सप्ताह सभी विदेशी सैनिकों को वापस लौटना है (संभवतः चार जुलाई के राष्ट्रीय अवकाश तक)। अमेरिका (America) समेत विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में फिर से गृह युद्ध शुरू होने जैसी आशंकायें व्यक्त की जा रही हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT