शहबाज ने इमरान को 'जलसा' करने की दी इजाजत
शहबाज ने इमरान को 'जलसा' करने की दी इजाजत Social Media
एशिया

शहबाज ने इमरान को 'जलसा' करने की दी इजाजत

News Agency

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) के 'लांग मार्च' से पहले कई घंटों तक चले ड्रामे के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार और पीटीआई ने कथित तौर पर 'मार्च' के बजाय 'जलसा' आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई जिसमें यह सहमति बनी। जियो न्यूज के मुताबिक लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद दोनों पक्ष पीटीआई के 'लांग मार्च' के बजाय 'जलसा' आयोजित करने पर सहमत हुए।

सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि सरकार और पीटीआई के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है। इससे पहले दिन की शुरूआत में लाहौर में पुलिस के साथ पीटीआई नेताओं की झड़प हुई। जब पीटीआई सदस्यों ने इस्लामाबाद की ओर पार्टी के नियोजित 'आजादी मार्च' से पहले मार्गों को अवरुद्ध करने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधों को हटाया तो पीटीआई सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। जियो न्यूज ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और सरकार ने पीटीआई के 'आजादी मार्च' को रोकने के लिए 'हर संभव उपाय' करने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT