तालिबान ने की काबुल में अमेरिकी हवाई हमले की निंदा
तालिबान ने की काबुल में अमेरिकी हवाई हमले की निंदा Social Media
एशिया

तालिबान ने की काबुल में अमेरिकी हवाई हमले की निंदा

Author : News Agency

काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने राजधानी काबुल में रविवार को हुए अमेरिकी हवाई हमले की निंदा करते हुए कहा कि दूसरे देशों में मनमाने ढंग से हमले करना गैरकानूनी है।

मुजाहिद ने चीन के सीजीटीएन प्रसारक से कहा, ''हम इस तरह के हमलों की निंदा करते हैं क्योंकि दूसरे देशों में मनमाने ढंग से हमले करना गैरकानूनी है। अगर कोई संभावित खतरा था, तो हमें इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी, न कि एक मनमाने ढंग से हमला किया जाना जरूरी था जिसके फलस्वरूप कई नागरिक हताहत हुए हैं।"

अमेरिका ने रविवार को आतंकवादियों के उस कार को नेस्तनाबू करने के लिए ड्रोन हमला किया था जिसमें ना केवल भारी मात्रा में विस्फोटक लदे हुए थे बल्कि उससे काबुल हवाई अड्डे को भी खतरे की आशंका थी। इस हमले के दौरान नौ अफगानी नागरिक मारे गये जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे।

तालिबान की अमेरिका से अफगानिस्तान में खतरों की जानकारी साझा करने की मांग :

तालिबान ने अमेरिका से अफगानिस्तान में किसी प्रकार के अंदरूनी खतरे के बारे में जानकारी साझा करने की मांग की है। तालिबान से जुड़े एक सूत्र ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। गौरतलब है कि रविवार को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ड्रोन हमले में विस्फोटकों से लदी एक कार को ध्वस्त कर दिया था जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गयी। अमेरिकी सेना का कहना है कि कार से काबुल हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचने की आशंका थी और उनका निशाना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट-खोरासन समूह था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT