पाकिस्तान में उड़ते विमान को निशाना बना सकते हैं आतंकी
पाकिस्तान में उड़ते विमान को निशाना बना सकते हैं आतंकी Syed Dabeer Hussain - RE
एशिया

पाकिस्तान में उड़ते विमान को निशाना बना सकते हैं आतंकी, यूरोपियन एविएशन एजेंसी ने जाहिर की आशंका

Priyank Vyas

हाइलाइट्स :

  • अपनी आतंकी नीति के चलते पाकिस्तान अपने लिए ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लिए भी खतरा बना हुआ है।

  • यूरोप की सबसे बड़ी एविएशन एजेंसी ने पाकिस्तान को लेकर आशंका जाहिर की है।

  • एविएशन एजेंसी ने विमानों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है।

  • पाकिस्तान में आसमान में उड़ान भरने के दौरान पायलट विमान की ऊंचाई 26 हजार फीट से ज्यादा रखें।

राज एक्सप्रेस। भारत हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान आतंकियों की जन्मभूमि है। अपनी आतंकी नीति के चलते पाकिस्तान अपने लिए ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लिए भी खतरा बना हुआ है। हाल ही में यूरोप की सबसे बड़ी एविएशन एजेंसी ने भी पाकिस्तान को लेकर ऐसी ही आशंका जाहिर की है। एविएशन एजेंसी का मानना है कि पाकिस्तान की जमीन ही नहीं बल्कि वहां की हवा में भी खतरा मौजूद है। यहीं कारण है कि एविएशन एजेंसी ने विमानों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। एविएशन एजेंसी की इस एडवाइजरी से पाकिस्तान बुरी तरह से चिढ़ गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?

26 हजार फीट से ऊपर उड़ाए विमान

दरअसल यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने बीते दिनों पाकिस्तान के ऊपर उड़ान भरने वालों विमानों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान में आसमान में उड़ान भरने के दौरान पायलट विमान की ऊंचाई 26 हजार फीट से ज्यादा रखें। खासकर लाहौर और कराची के ऊपर उड़ान भरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें।

उड़ते विमान पर हमले की आशंका

दरअसल एविएशन सेफ्टी एजेंसी की इस एडवाइजरी के पीछे उड़ते विमान पर आतंकी हमले का डर है। एजेंसी का मानना है कि अगर पायलट विमान की ऊंचाई 26 हजार फीट से कम रखते हैं तो इस स्थिति में आतंकवादी उन्हें एंटी एयरक्राफ्ट गन या फिर किसी छोटी मिसाइल से निशाना बना सकते हैं।

इससे पहले भी जारी हो चुकी है एडवाइजरी

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब एजेंसी ने इस तरह की आशंका जाहिर की है। इससे पहले यूरोपीय एविएशन सेफ्टी एजेंसी पाकिस्तान को लेकर खतरे की आशंका जाहिर कर चुकी है। हालांकि एजेंसी ने अपनी एडवाइजरी में किसी आतंकी संगठन का जिक्र नहीं किया है।

एडवाइजरी को लेकर भड़का पाकिस्तान

वहीं दूसरी तरह एविएशन एजेंसी की इस एडवाइजरी के सामने आते ही पाकिस्तान बुरी तरह से भड़क गया है। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि पाकिस्तान का आसमान विमानों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें नहीं पता है कि एविएशन एजेंसी ने यह एडवाइजरी किस आधार पर जारी की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT