अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने ठोस कदम उठाने के लिए बंगलादेश का आग्रह
अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने ठोस कदम उठाने के लिए बंगलादेश का आग्रह Social Media
एशिया

अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने ठोस कदम उठाने के लिए बंगलादेश का आग्रह

Author : News Agency

ढाका। बंगलादेश ने समावेशी राजनीतिक संवाद के जरिए अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने और उसे कायम रखने के लिए ठोस कदम उठाने का संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र बंगलादेश के स्थायी प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान ने मंगलवार को अफगानिस्तान में मानवाधिकार की मौजूदा स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 31वें विशेष सत्र को संबोधित करते हुए यह आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने और उसे कायम रखने के लिए राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर आधारित एक समावेशी राजनीतिक वार्ता अपरिहार्य है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एक और मानवीय तबाही को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।

श्री रहमान ने एक अस्थिर अफगानिस्तान को क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि बंगलादेश अफगानिस्तान को एक शांतिपूर्ण, स्थिर, समृद्ध, जिम्मेदार और वैश्विक समुदाय के योगदान देने वाले सदस्य के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए बंगलादेश की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कतर के विशेष दूत कहतानी ने तालिबान के नेताओं, करजई तथा अन्य के साथ की बैठक :

कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी यहां अफगानिस्तान की स्थिति और काबुल में सरकार बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए तालिबान के शीर्ष नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सहित अफगानिस्तान के नेताओं के साथ बैठक की हैं। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने बताया कि दोहा शांति वार्ता के महत्वपूर्ण व्यक्ति कहतानी ने तालिबान के उप प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सहित तालिबान नेतृत्व के विभिन्न सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अफगानिस्ता के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई तथा राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT