किस मामले में गिरफ्तार हुए इमरान?
किस मामले में गिरफ्तार हुए इमरान? Syed Dabeer Hussain - RE
एशिया

पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी को डरा कर हड़पी जमीन, जानिए किस मामले में गिरफ्तार हुए इमरान?

Vishwabandhu Pandey

Imran Khan Arrest : आखिरकार काफी दिनों से लगातार की जा रही कोशिशों के बाद मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान को दोपहर तीन बजे पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) से गिरफ्तार किया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सडकों पर उतर आए। पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। जगह-जगह इमरान के समर्थकों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई। कई जगह आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं। दूसरी तरफ भारत भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। इसी बीच आज हम जानेंगे कि आखिर इमरान खान को किस मामले में तहत गिरफ्तार किया गया है।

अल कादिर ट्रस्ट मामले में हुई गिरफ्तारी

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) मीडिया के सामने आए। उन्होंने लोगों को बताया है कि इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में इमरान खान की बीबी बुशरा भी आरोपी है। इमरान को पिछले साल मई से ही नोटिस जारी किए जा रहे थे, इसके बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुए। यही कारण है कि उन्हें अब गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा मामला अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी (Al-Qadir Trust University) से जुड़ा हुआ है। इमरान खान और उनकी बीबी पर आरोप है कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से यूनिवर्सिटी के लिए अरबों रुपए की जमीन हासिल की है। इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज ने किया है। मलिक रियाज का आरोप है कि इमरान खान और उनकी बीबी ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में मलिक रियाज और उनकी बेटी की बातचीत का एक ऑडियो भी लीक हुआ था। इस ऑडियो में मलिक रियाज की बेटी यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि बुशरा बीबी 5 कैरट हीरे की अंगूठी मांग रही हैं।

अब तक इस मामले में क्या हुआ?

इस मामले के खुलासा होने के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें हाजिर होने के लिए कहा। हालांकि इमरान खान को बार-बार नोटिस देने के बावजूद इमरान खान NAB के सामने पेश नहीं हुए। यही कारण है कि अब उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT