ब्लिंकन ने यूरोपीय संघ और नाटो के साथ की अफगानिस्तान पर चर्चा
ब्लिंकन ने यूरोपीय संघ और नाटो के साथ की अफगानिस्तान पर चर्चा Social Media
दुनिया

ब्लिंकन ने यूरोपीय संघ और नाटो के साथ की अफगानिस्तान पर चर्चा

Author : News Agency

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने यूरोपीय संघ और नाटो (NATO) तथा ब्रिटेन (Britain) और तुर्की (Turkey) के शीर्ष राजनयिकों के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा, ''विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन (Antony Blinken) ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों एवं सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि और यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष जोसेफ बोरेल, नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु और ब्रिटेन (Britain) के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से अफगानिस्तान के बारे में चर्चा की, जिनमें मौजूदा स्थिति और अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने तथा कमजोर अफगानों की सहायता करने के हमारे प्रयास शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ''श्री एंटनी जे. ब्लिंकन (Antony Blinken) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में यूरोपीय संघ, नाटो, तुर्की और ब्रिटेन के प्रयासों की प्रशंसा की।" गौरतलब है कि रविवार को तालिबान (Taliban) ने काबुल (Kabul) में प्रवेश करके अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने इस्तीफे की घोषणा की ओर देश छोड़ दिया। श्री अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने कहा कि उन्होंने हिंसा को रोकने के लिए यह निर्णय लिया क्योंकि आतंकवादी राजधानी पर हमला करने के लिए तैयार थे। इन घटनाओं के बाद अधिकांश देशों ने मध्य एशियाई देश में अपने राजनयिक मिशनों को कम या खाली कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT