बम विस्फोट से दहला अफगानिस्तान, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत
बम विस्फोट से दहला अफगानिस्तान, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत Social Media
दुनिया

बम विस्फोट से दहला अफगानिस्तान, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। पूरी दुनिया में जहां एक तरफ जानलेवा कोरोना वायरस की जंग के खिलाफ लड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कई घटनाओं की खबरें भी सुनने में आ रही है। हाल ही में अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में देर रात बम विस्फोट हुुआ है।

बम विस्फोट के कारण अफगानिस्तान दहला और इस दौरान प्रांतीय पुलिस प्रमुख सहित तीन पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की बात भी सामने आई है। अफगानिस्तान बम विस्फोट को लेकर प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद हलीम फिदाई द्वारा आज शुक्रवार को इसकी पुष्टि की गई है।

हलीम फिदाई का कहना :

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद हलीम फिदाई ने कहा कि, "खोस्त प्रांत के पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सैयद अहमद बाबाजई, उनका सहायक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी नादर शाह कोट जिले में रात लगभग 11 बजे आईईडी विस्फोट में शहीद हो गये।"

आईईडी विस्फोट की चपेट में आया पुलिस का वाहन :

इतना ही नहीं आगे उन्होंने ये भी बताया है कि, अफगानिस्तान बम विस्फोट की इस घटना के समय पुलिस का वाहन जैन खेल इलाके में एक तालिबानी आतंकवादी का पीछा करते हुए धूल भरे रास्ते से गुजर रहा, इसी दौरान वह एक आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया।

बता दें कि, इससे पहले ही अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगर में सुरक्षाबल के जवानों और तालिबान के कुछ आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान 15 आतंकवादी मारे गए और इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बल के 3 सैनिक भी शहीद हो गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT