ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा Social Media
दुनिया

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा

News Agency

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुश्री ट्रस महज छह सप्ताह तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रही। इस तरह से ब्रिटेन के इतिहास में प्रधानमंत्री के तौर पर सुश्री ट्रस का कार्यकाल सबसे छोटा रहा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सुश्री ट्रस ने कहा कि उनका उत्तराधिकारी टोरी नेतृत्व प्रतियोगिता में चुना जाएगा, जिसे अगले सप्ताह पूरा किया जाएगा। दूसरी तरफ टोरी के सांसदों ने सुश्री ट्रस से आग्रह किया था कि उनकी (सुश्री ट्रस) अधिकांश आर्थिक नीतियों के कारण सरकार राजनीतिक संकट से घिरी हुई है। उल्लेखनीय है कि सुश्री ट्रस को सितंबर में टोरी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के तौर पर चुना थी, लेकिन महज कुछ ही दिन में उन्हें नेता मानने से इनकार कर दिया।

सुश्री ट्रस ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से कहा, '' मैं मानती हूं कि मौजूदा स्थिति मैं उस जनादेश को खो चुकी हूं, जिस पर मुझे कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था। इसलिए मैंने महामहिम राजा से बात की और उन्हें सूचित किया कि मैं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं।" उन्होंने कहा कि वह तब तक प्रधानमंत्री पद पर बनी रहेंगी, जब तक कि कोई उत्तराधिकारी औपचारिक रूप से पार्टी के नेता के रूप में पदभार ग्रहण नहीं कर लेता और किंग चार्लस तृतीय द्वारा प्रधानमंत्री नियुक्त नहीं किया जाता है। प्रधानमंत्री के तौर पर सुश्री ट्रस का कार्यकाल 44 दिन का रहा। इस तरह से वह ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक रहने वाली प्रधानमंत्री हैं। लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टारर ने सुश्री ट्रस के इस्तीफे की घोषणा के बाद तत्काल आम चुनाव का आव्हान किया। सुश्री ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पद छोडऩे और टोरी के सांसदों के विद्रोह के बाद दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT