China sends fake face masks to Canada
China sends fake face masks to Canada Social Media
दुनिया

कनाडा भी हुआ चाइना द्वारा धोखाधड़ी का शिकार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां, एक तरफ दुनिया भर के देश कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने को लेकर लगातार कोई ना कोई उपाय करने और वेक्सीन तैयार करने में जुटे हैं। वहीं, दूसरी तरफ चाइना अलग-अलग देशों के को धोखा देने में जुटा हुआ है। दरअसल, यहां चाइना द्वारा कनाडा की मदद के लिए भेजे गए फेस मास्क से जुड़े मामले पर बात कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब चाइना ने किसी देश के साथ धोखाधड़ी की है। जी हां, यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान से मास्क के नाम पर धोखा दिया हो। ऐसा से ही एक अन्य देश का मामला सामने आया है जिसे चाइना ने चूना लगा दिया।

क्या है मामला :

कोरोना वायरस से परेशान जिन देशों में मेडिकल प्रोडक्टर्स में मास्क, सेनिटाइजर जैसे सामानों की भारी किल्लत का सामना कर रहे है। यह देश चाइना से चाइना सामने इन मेडिकल प्रोडक्टर्स के लिए हाथ फैला रहा है और चाइना देशों की मदद करने के नाम पर इन्हे ठेंगा दिखा कर चूना लगा रहा है। इस बार चाइना द्वारा की धोखाधड़ी का शिकार कनाडा हुआ है। दरअसल, कनाडा ने चाइना से 60 हजार के करीब फेस मास्क की मांग की थी। चाइना ने कनाडा की मांग पूरी करते हुए मास्क तो पहुंचाए, परन्तु वे सभी मास्क नकली निकले। फिलहाल, कनाडा द्वारा इन मास्क को चाइना को लौटाया जा रहा है। जिनके बदले वेंडर 2 लाख डॉलर वापस करेंगे।

कनाडा कर रहा जांच :

कनाडा को शक है कि, इन मास्क के कारण उनके देश का हेल्थकेयर स्टाफ कोरोना वायरस का शिकार तो नहीं हो रहा है। कनाडा शक के तहत गंभीर बात की भी जांच करने में जुटा है। खबरों के अनुसार, कनाडा ने चाइना से आये मास्क को एक सप्ताह से पहले टोरंटो के अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया था। जब यह मास्क अस्पताल भिजवाए गए तो यह जल्दी फट रहे थे। फिर इन मास्कों को अस्पतालों से वापस मंगवाया लिया गया।

इन देशों के साथ भी चाइना ने धोखा :

चाइना ने कनाडा के अलावा पिछले कुछ समय में कई देशों के साथ धोखा किया है। देशों में पाकिस्तान, स्पेन, नीदरलैंड्स, चेक रिपब्लिक और तुर्की शामिल हैं। जहां चाइना ने खराब मास्क भिजवाए हैं। बताते चलें कि, चाइना द्वारा ख़राब मास्क की खबर फिलहाल कनाडा के टोरंटो शहर से सामने आई है। आपको याद दिलाते चलें कि, अभी हाल ही में चाइना ने पाकिस्तान को भी अंडरवेयर से बने मास्क भेजे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT