चाइना का दावा : अब हम करेंगे कोरोना वायरस का इलाज
चाइना का दावा : अब हम करेंगे कोरोना वायरस का इलाज Kavita Singh Rathore -RE
दुनिया

चाइना का दावा : अब हम करेंगे कोरोना वायरस का इलाज

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। चाइना के "वुहान" से शुरू हुए कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी की चपेट में आने से दुनिया का कोई भी देश नहीं बच सका है। इससे मरने वालो की संख्या भी हजारों में पहुंच चुकी है। अभी तक पूरी दुनिया के लगभग सभी ताकतवर और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा के लिए जाने वाले देशों ने इसके इलाज के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया, लेकिन सभी असफल रहे। वहीं, अब कोरोना के इलाज से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है।

उठता है यह बड़ा सवाल :

अभी तक इसका इलाज किसी देश को नहीं मिला है। वहीं, अब सवाल यह उठता है कि, यदि इसका इलाज अभी तक नहीं मिला है तो, चाइना में इस वायरस से होने वाले मामले कैसे थम गए हैं। साथ ही बहुत से लोगों का सोचना भी तो यह है कि क्या चाइना के वैज्ञानिक कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए पहले से तैयार थे और क्या उन्हें पहले से ही इसके इलाज के बारे में पता था ?

चाइना के पास है इलाज :

बता दें, कि, चाइना के एक अखबार ग्लोबल टाइम्स द्वारा किये गए दावे के अनुसार, चाइना के वैज्ञानिकों कोरोना वायरस के इलाज के तौर पर एक नैनोमटेरियल तैयार कर लिया है। इससे न केवल इसका इलाज किया जा सकता है बल्कि, यह कोविड-19 को डिएक्टिवेट करने की भी क्षमता रखता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, चाइना के वैज्ञानिकों की एक टीम ने खुद कोरोना से निपटने का तरीका तैयार करने का दावा किया है। इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, चाइनीज वैज्ञानिकों ने कोई दवाई या कोई इंजेक्शन नहीं बल्कि कुछ 'नैनो मटेरियल' ढूंढ निकाला है।

निष्क्रिय करने में सक्षम :

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि चाइनीज वैज्ञानिकों द्वारा जो नैनोमटेरियल तैयार किया गया है वो, कोरोना वायरस को 96.5-99.9% तक अवशोषित और निष्क्रिय कर सकता है और चाइना ने इसी के द्वारा कंट्रोल किया है। मेडिकल की बोली में कहे तो, नैनोमटेरियल में एंजाइम की तरह ही बहुत असामान्य गुण मौजूद रहते हैं। इन्हें नैनोजाइम कहते हैं। बता दें, नैनोमटेरियल का इस्तेमाल भिन्न-भिन्न तरह की निर्माण प्रक्रियाओं, उत्पादों और हेल्थकेयर में किया जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT