Corona cases all over the world
Corona cases all over the world social media
दुनिया

पूरी दुनिया पर लगातार छा रहा कोरोना प्रकोप, मामले 3.41 करोड़ के पार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत सहित दुनियाभर के देशों में भी कोरोना के मामलें बहुत तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, खुशी की बात यह है कि, सभी देशों में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यानि जितने लोग कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं, उनमें से काफी ज्यादा लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घरों को भी लौट रहे हैं।

दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा :

दुनियाभर में कोरोना वायरस जंगल की आग के सामना दिन ब दिन चारों तरफ फैलता ही जा रहा है। दुनियाभर में हर दिन लाखों की तादात में लोगों को कोरोना अपनी चपेट में लेता है। हर दिन नए आंकड़े सामने आते हैं। वहीं अब नए आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.41 करोड़ के भी पार पहुंच गया है। जबकि मरने वालों मरीजों की संख्या 10.18 लाख के पार पहुंच चुकी है। जबकि कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 2.54 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का है।

कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा :

जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 3.41 करोड़ के पार पहुंच गई है। यदि सही आंकड़ा देखा जाए तो गुरुवार की सुबह तक पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,41,66,631 पर था और कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या अब तक 10,18,871 तक पहुंच चुकी है, हालांकि, पूरी दुनिया भर के देशों में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए 2,54,37,012 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। जबकि, वर्तमान में पूरी दुनिया में एक्टिव मामले 77,10,748 है। इनमें से 76,44,867 लोग हल्के संक्रमित और 65,881 गंभीर रूप से संक्रमित हैं।

सबसे ज्यादा प्रभवित देश :

बताते चलें, कोरोना की जन्म भूमि यानि चीन में अब कोरोना के मामले काफी कम सामने आ रहे हैं जबकि, अमेरिका पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे पहले नंबर पर है इसके बाद दूसरे नंबर पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है इसके अलावा तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील, चौथे नबंर पर रूस जैसे देश हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT