ब्रिटेन: कोरोना संक्रमित PM बोरिस जॉनसन की बिगड़ी हालत
ब्रिटेन: कोरोना संक्रमित PM बोरिस जॉनसन की बिगड़ी हालत  Social Media
दुनिया

ब्रिटेन: कोरोना संक्रमित PM बोरिस जॉनसन की बिगड़ी हालत

Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में महामारी फैला रहे घातक कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शिकार हुये हैं, कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे और अब ब्रिटेन से एक बड़ी खबर यह सामने आई है कि, COVID-19 या कहे कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालात बिगड़ गई है।

बोरिस जॉनसन आईसीयू में एडमिट :

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सोमवार देर रात को तबीयत बिगड़ता देख उन्हें तुरंत ही लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल ले जाया गया, यहां वे आईसीयू में एडमिट हैं। इस बारे में डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने जानकारी दी है।

प्रवक्ता ने बताया :

इस बारे में डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता द्वारा यह बताया गया है कि, 'प्रधानमंत्री के डॉक्टर की सलाह पर उन्हें जांच के लिए आज रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह एहतियाती कदम है क्योंकि प्रधानमंत्री में संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिन बाद भी उनमें लक्षण नजर आ रहे हैं।'

एनएचएस स्टाफ की प्रशंसा की :

इतना ही नहीं आ गई प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि, 'प्रधानमंत्री ने एनएचएस स्टाफ की कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की और लोगों से घर में रहने की सरकार की सलाह का पालन करते रहने, एनएचएस को संरक्षित रखने और जिंदगियां बचाने की अपील की है।'

खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद फिलहाल अभी उनका कार्यभार ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब संभाल रहे है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT