हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,189 हुई
हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,189 हुई Social Media
दुनिया

हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,189 हुई

Author : News Agency

मॉस्को। कैरेबियाई (Caribbean) द्वीप हैती (Haiti) में आये शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,189 हो गयी है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण-पश्चिम हैती (Haiti) में 7.2 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के जबरदस्त झटकों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,189 हो गयी है और करीब 10 हजार लोग घायल हुए हैं। एजेंसी ने बताया कि सबसे कठिन क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है। पहले इस आपदा में मरने वालों की संख्या 1,941 बताई गयी थी।

हैती (Haiti) के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Ariel Henry) ने भूकंप (Earthquake) के बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है और संकट की इस घड़ी में सभी से एकजुट रहने का आग्रह किया। कई देशों ने हैती (Haiti) को मानवीय सहायता प्रदान करने की इच्छा जतायी है।

गौरतलब है कि शनिवार को आया यह भूकंप (Earthquake) देश में अब तक आये सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था, जिसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में मकान और इमारतें धराशायी हो गयीं, जिससे देश का अस्पताल नेटवर्क (Hospital Network) बुरी तरह प्रभावित हुआ। एजेंसी के अनुसार, आपदा में 84 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गये और लगभग 60 हजार लोग विस्थापित हो गये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT