डीएसईआई प्रदर्शनी
डीएसईआई प्रदर्शनी Raj Express
दुनिया

रक्षा मंत्रालय ने डीएसईआई प्रदर्शनी में कौशल एवं उन्नत क्षमताओं का प्रदर्शन किया

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • प्रदर्शनी 12 से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी।

  • ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया था।

  • जीआरएसई कोलकाता ने 108 युद्धपोतों का निर्माण और वितरण करके देश में एक रिकॉर्ड बनाया है।

लंदन। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने लंदन में रक्षा और सुरक्षा उपकरण इंटरनेशनल (डीएसईआई) प्रदर्शनी के इंडिया पवेलियन में अपने कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से पांच की तकनीकी कौशल और उन्नत क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।

मंगलवार को यहां जारी बयान के अनुसार प्रदर्शनी 12 से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी। आयोजन में भाग लेने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड, म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआईएल), एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यू एंड ईआईएल), यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) थे।

ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने इंडिया पवेलियन का उद्घाटन 12 सितंबर को किया था। डीएसईआई प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है जो दुनिया भर के सशस्त्र बलों को उपकरण निर्माताओं से जोड़ता है। यह कंपनियों के लिए दूसरों के साथ साझेदारी बनाते हुए अपने देश के तटों से परे ग्राहकों को आकर्षित करने का एक शानदार अवसर है।

ब्रिटेन और भारत के बीच घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए ब्रिटेन के रक्षा खरीद राज्य मंत्री जेम्स कार्टलिज और निवेश राज्य मंत्री डी जॉनसन ने डीएसईआई लंदन में इंडिया पवेलियन का दौरा किया। कमांडर शांतनु बोस, आईएन (सेवानिवृत्त), निदेशक (जहाज निर्माण), जीआरएसई, ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आने वाले गणमान्य व्यक्तियों और वैश्विक ओईएम के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ बातचीत की।

प्रदर्शनी के दौरान जीआरएसई द्वारा दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें से एक हाइड्रोजन ईंधन सेल फेरी के विकास के लिए लॉयड्स रजिस्टर के पास था और दूसरा भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए समुद्री इंजनों के उत्पादन, बिक्री और सेवा में संभावित सहयोग के लिए है।

जीआरएसई कोलकाता स्थित भारत के प्रमुख रक्षा शिपयार्डों में से एक है जिसने 108 युद्धपोतों का निर्माण और वितरण करके देश में एक रिकॉर्ड बनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT