अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी में देरी के लिए Biden से नहीं कहा: गनी
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी में देरी के लिए Biden से नहीं कहा: गनी Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी में देरी के लिएBidenसे नहीं कहा:गनी

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात के दौरान उनसे अपने सैनिकों की वापसी में देर करने के लिए नहीं कहा था। श्री गनी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति बिडेन का निर्णय परिवर्तनकारी फैसला है जिसका दोनों पक्षों के लिए दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि श्री बिडेन से स्पष्ट किया है कि अमेरिका अफगानिस्तान को सुरक्षा और मानवीय सहायता देना जारी रखेगा।

उन्होंने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने दक्षिणी और उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे वाले कई जिलों को वापस अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं सरकार ने तालिबान से युद्धविराम और राजनीतिक प्रक्रिया में लौटने का आह्वान भी किया है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार को उन परिणामों के परिप्रेक्ष्य में कदम उठाये जाने की आवश्यकता है जो अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद सामने आयेंगे तथा देश के लोगों को इस चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।

श्री गनी ने कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों के एक द्विदलीय समूह से मुलाकात की और इस बात पर आम सहमति बनी है कि वे अफगानिस्तान का समर्थन करेंगे। इससे पहले श्री बिडेन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि अमेरिका अफगानिस्तान को नहीं छोड़ेगा लेकिन अफगानी जनता को अपना भविष्य खुद तय करना होगा। उन्होंने कहा , '' हमारे सैनिक भले ही लौट रहे हैं , लेकिन अफगानिस्तान के प्रति हमारा समर्थन कायम रहेगा।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT