कोरोना काल में ट्रम्‍प के इस कदम से भारत को लगेगा तगड़ा झटका
कोरोना काल में ट्रम्‍प के इस कदम से भारत को लगेगा तगड़ा झटका Social Media
दुनिया

अमेरिका: कोरोना काल में ट्रम्‍प के इस कदम से भारत को लगेगा तगड़ा झटका

Priyanka Sahu

अमेरिका। दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस ने त्राहि मचा रखी है और इस वायरस के कहर से सबसे अधिक अमेरिका तबाह हुआ है, यहां अब तक 22 लाख से भी अधिक लोगों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। इसी बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्‍प भारत को बड़ा तगड़ा झटका देने की तैयारी में हैं।

H 1 बी, एल 1 वीजा रद्द करने की तैयारी में ट्रम्‍प :

दरअसल, अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्‍प अब बहुत जल्‍द ही एच1बी (H-1B), एल 1 (L-1) समेत अन्‍य वीजा को रद्द किए जाने का फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि, वे ये ऐसा फैसला इसलिए ले सकते हैं, क्‍योंकि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी है और अब वैसी स्‍थिति में डॉनल्ड ट्रम्‍प अपने नागरिकों की नौकरी बचाने के लिए वीजा को रद्द करने के आदेश पर जल्‍द हस्‍ताक्षर किए जाने की उम्‍मीद है।

भारत पर पड़ेगा ट्रम्‍प के इस फैसले का प्रभाव :

बताते चलें कि, H1 बी वीजा रद्द होने से प्रभावित देशों में सबसे आगे भारत है, क्‍योंकि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे अधिक मांग करते हैं और यह वीजा अमेरिकी कंपनियों को विदेशियों की नियुक्‍ति का मंजूरी देता है। ऐसे में अगर अमेरिका वीजा रद्द किए जाने का ये फैसला लेता है, तो इसका प्रभाव भारत पड़ने वाला है।

H-1B वीजा क्‍या ?

दरअसल, H-1B वीजा एक गैर-आव्रजन वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों की नियुक्ति करने की सुविधा देता है और विशेषकर प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता वाले कामों में। बताया गया है कि, वर्ष के अंत तक एच -1 बी, एल -1 और अन्य अस्थायी कार्य वीजा निलंबित करने के आदेश पर राष्ट्रपति ट्रम्प के हस्ताक्षर करने की उम्मीद है, हालांकि इस नए आदेश से US में पहले से काम करने वालों को प्रभावित करने की संभावना नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT