Donald Trump
Donald Trump Tweet
दुनिया

ईरान-अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप की ईरान को खुली चुनौती

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। ईरान के सबसे ताकतवर शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) द्वारा लगातार अपने बयानों के जरिए ईरान को खुली चुनौती दी जा रही है।

क्‍या है ट्रम्प द्वारा दी गई चुनौती?

जबतक मैं राष्ट्रपति हूं, तब तक अमेरिका के दुश्मनों के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से हम कभी भी नहीं हिचकेंगे, हम कभी भी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना बंद नहीं करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

दरअसल, डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने समर्थकों के सामने यह बड़ा बयान दिया और वह इस दौरान शुक्रवार को ओहियो में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने यह बात भी कहीं कि, ''अबतक हम दूसरे देशों को बनाते थे, लेकिन अब वक्त आ गया है कि अपना देश खड़ा किया जाए।''

डेमोक्रेट्स पर साधा निशाना :

इस दौरान डॉनल्ड ट्रम्प ने अपनी विरोधी पार्टी डेमोक्रेट्स पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ''विपक्षी पार्टी आज हाई टैक्स, खुले बॉर्डर, क्राइम को बढ़ावा देने का काम करना चाहती है।''

बता दें कि, जब से ईरान द्वारा इराक के अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया गया है, तभी से दोनों देशों में तनाव की स्थिति है। हालांकि पहले अमेरिका ने ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया, उसके बाद से ही ईरान ने बदला लेने के लिए इराक के अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल दाग कर हमला किया। वहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह आश्‍चर्यजनक बातें कहीं थीं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ट्रम्प ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ईरान को हड़काया, मची हलचल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT