ट्रम्प का अजीबोगरीब बयान-कोरोना के सबसे ज्यादा मामले यह गर्व की बात
ट्रम्प का अजीबोगरीब बयान-कोरोना के सबसे ज्यादा मामले यह गर्व की बात Social Media
दुनिया

ट्रम्प का अजीबोगरीब बयान-कोरोना के सबसे ज्यादा मामले यह गर्व की बात

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। चीन से शुरू हुए घातक कोरोना वायरस (Covid-19) की महामारी का कहर पूरी दुनिया में बरकरार है और कोरोना का विकराल रूप सबसे अधिक अमेरिका में मचा है। इसी बीच राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है।

क्‍या है ट्रम्‍प का बयान?

दरअसल राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का जो बयान सामने आया है, उसमें ट्रम्प ने ये दावा किया है कि, यह अमेरिका के लिए गर्व की बात है कि, दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले उसके यहां हैं और इसका ये मतलब है कि अमेरिका ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस के 15 लाख पुष्ट मामले हैं और 91,000 लोगों की मौत हुई है। इस तरह दुनिया में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में ही आए हैं और यहीं पर सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

US ट्रम्प ने COVID-19 महामारी के प्रसार के बाद पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक की है। उन्‍होंने मंगलवार को कहा कि, ''जब हमारे पास काफी मामले हैं...एक हद तक मैं इसे बढ़िया मानता हूं कि, हमारी जांच काफी अच्छी है। आप जब कहते हैं कि, हम कोरोना के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे पास दूसरे की तुलना में अधिक जांच की सुविधा उपलब्ध है।''

इसलिए मेरे विचार से यह गर्व की बात है, निश्चित तौर पर यह एक सम्मान है।
डॉनल्ड ट्रम्प

इस दौरान US डॉनल्ड ट्रम्प से ये एक सवाल भी पूछा गया था, क्या वह खासकर लैटिन अमेरिकी देशों, ब्राजील पर यात्रा पाबंदी लगाने का विचार कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण वह लैटिन अमेरिकी देशों से आवाजाही पर रोक लगाने का विचार कर रहे हैं। वहीं, संघीय एजेंसी रोग नियंत्रण केंद्र के मुताबिक, अमेरिका में मंगलवार तक 1.26 करोड़ जांच हुई है।

डेमोक्रैटिक नैशनल कमिटी ने किया ट्वीट :

राष्ट्रपति के बयानों की आलोचना करते हुए डेमोक्रैटिक नैशनल कमिटी ने ट्वीट किया कि, अमेरिका में COVID-19 के 15 लाख मामले 'नेतृत्व की पूरी नाकामी' को दिखाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT