अमेरिका हिंसा मामले पर ट्रम्‍प सख्‍त- सेना तैनाती की दी चेतावनी
अमेरिका हिंसा मामले पर ट्रम्‍प सख्‍त- सेना तैनाती की दी चेतावनी Social Media
दुनिया

अमेरिका हिंसा मामले पर ट्रम्‍प सख्‍त- सेना तैनाती की दी चेतावनी

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण अमेरिका त्रस्‍त है, यहां वायरस से पहले ही हाहाकार मचा हुआ था, इसी बीच यहां एक अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शनकारी तोड़फोड़, आगजनी, लूटपाट व हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे है, जिसे हालात बेकाबू हैं। अब इस मामले पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपनी प्रतिक्रिया में ये चेतावनी दी है।

अमेरिकी ट्रम्प का कहना :

दरअसल, वाइट हाउस के रोज गार्डन से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में हो रही हिंसा को रोकने के लिए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, फ्लॉयड की बर्बर मौत से सभी अमेरिकी दुखी हैं और इसका विरोध कर रहे हैं और इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में न्याय होगा।

मैं हर गवर्नर को सड़कों पर पर्याप्त संख्या में नेशनल गार्ड की तैनाती करने की सलाह देता हूं, मेयरों और गवर्नरों को हिंसा खत्म होने तक कानून प्रवर्तन एजेंसियों या अधिकारियों की जबर्दस्त मौजूदगी सुनिश्चित करनी होगी। यदि वे ऐसा करने से मना करते हैं, तो वह सेना की तैनाती करेंगे।
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

इसके अलावा राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने आगे ये भी कहा है कि, “मेयरों और गवर्नरों को हिंसा पर काबू पाने तक कानून का कड़ाई से पालन करना चाहिए। अगर कोई शहर या राज्य अपने निवासियों के जान-माल की रक्षा करने के लिए जरूरी कदम उठाने से इनकार करता है तो मैं अमेरिकी सेना को तैनात करूंगा और उनके लिए जल्द ही समस्या का हल कर दूंगा।”

बता दें कि, अमेरिका में इतने भीषण हिंसक विरोध प्रदर्शन सिर्फ एक व्‍यक्ति की मौत की वजह से हो रहे हैं। यहां श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने 25 मई को 46 साल के फ्लॉयड की उसकी गर्दन पर घुटना रखकर हत्या कर दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT