डोनाल्ड ट्रंप और  किम जोंग-इन
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-इन Social Media
दुनिया

किम जोंग के स्वस्थ होने की कामना करता हूं: डोनाल्ड ट्रंप

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग स्वास्थ खराब होने के कारण उनकी जिंदगी खतरे में बताई जा रही है। अमेरिकी अफसरों के अनुसार, एक ऑपरेशन के बाद किम की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि किम 15 अप्रैल को अपने दादा किम ।। सुंग के एक कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। इसी के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास लगने शुरू हो गए।

उत्तर कोरिया के किम जोंग के स्वास्थ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता जताते हुए कहा है कि उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन के जल्द स्वस्थ होने कामना करते हैं लेकिन उन्हें उनके अस्वस्थ होने की रिपोर्ट पर संदेह है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबर आई थीं कि किम जोंग अस्वस्थ हैं और स्थिति नाजुक है। इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ऐसी खबरें आयी हैं लेकिन हमें इस बारे में कुछ नही मालूम है। मेरे उनसे कुछ अच्छे संबंध हैं और में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता उनकी जानकारी लेने के लिए उनके पास जा सकते हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका और उत्तर कोरिया में युद्ध जैसे हालात होते अगर वहां किम जोंग की जगह कोई नेता होता।

दक्षिण कोरिया के एक स्थानीय अखबार ने रिपोर्ट दी थी कि किम जोंग की सर्जरी के बाद उसकी हालात चिंताजनक है लेकिन बाद में एक निजी न्यूज़ एजेंसी ने दक्षिण कोरिया सरकार के सूत्रों के हवाले से इस खबर को गलत बताया है।

किम जोंग इस महीने कई महत्वपूर्ण मौकों पर उपस्थित नहीं रहेंगे। जिसमें उनके दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल-सुंग के जन्मदिवस कार्यक्रम भी शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT