अफगानिस्तान की धरती आज भूकंप के तेज झटकों से थरथराई
अफगानिस्तान की धरती आज भूकंप के तेज झटकों से थरथराई Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान की धरती आज भूकंप के तेज झटकों से थरथराई

Priyanka Sahu

अफगानिस्तान। दुनियाभर के कई देश महामारी कोरोना के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा जैसे भूंकप का भी सामना कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अब अफगानिस्तान में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं।

अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता :

बताया जा रहा है कि, अफगानिस्तान में आज शनिवार को सुबह-सुबह के समय 7:23 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप के तीव्रता की बात करें तो नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। इसकी गहराई 10 किलोमीटर तक थी, भूकंप अफगानिस्तान के काबुल के 344 किलोमीटर पश्चिम में आया था। हालांकि, भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है।

भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

क्यों आता है भूकंप :

भूकंप के बारे में आए दिन ही खबरें लगातार सामने आ रही हैं, किसी न किसी राज्य में भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। ऐसे में बार-बार भूकंप के चलते मन में सवाल आता ही होगा कि, आखिर क्‍यों बार-बार भूकंप के झटके लग रहे हैं। दरअसल, धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती है। इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है, जिसे टैक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपित हो जाती हैं, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT